घर वापसी: इस्लामिक कट्टरता से आहत कर्नाटक के नूर मोहम्मद समेत 9 लोगों ने उत्तराखंड में अपनाया सनातन धर्म

इस मामले के चर्चा में आने के बाद एसडीएम जय वर्धन शर्मा ने बताया कि ये लोग हमारे पास आए थे और प्रार्थना पत्र शपथ पत्र कार्यालय में जमा करके चले गए थे, उसके बाद क्या हुआ जानकारी नहीं है।

Published by
दिनेश मानसेरा

अल्मोड़ा के सोमेश्वर क्षेत्र में कर्नाटक से एक साल पहले एक मुस्लिम परिवार आया। लेकिन, इस्लामिक कट्टरता से आहत मुस्लिम परिवार ने सनातन धर्म में घर वापसी कर ली। घर वापसी करने वाले परिवार के मुखिया नूर मोहम्मद ने बताया कि वो इस्लाम मजहब में फैली कट्टरता से बहुत ही आहत थे।

इसे भी पढ़ें: घर वापसी: मुस्लिम परिवार में नहीं मिल रहा था सम्मान, मेहनाज ने 2 बच्चों संग इस्लाम छोड़ सनातन धर्म में की घर वापसी

मुस्लिम परिवार के मुखिया नूर मोहम्मद ने बताया कि उनका इस्लाम धर्म की कट्टरता से मन उकता गया था, हमारे द्वारा एसडीएम जय वर्धन शर्मा से धर्म परिवर्तन के लिए अनुमति मांगी गई थी, उन्हें हम लोगों ने लिखित प्रार्थना पत्र और शपथ पत्र देने को कहा था। 6 मई को हमारे द्वारा सारी औपचारिकताएं पूरी करके दे दी गई थी।

नूर मोहम्मद ने बताया कि तीन जून से दिल्ली राजेंद्र नगर स्थित आर्य समाज भवन में बीस दिन का हमारा शुद्धिकरण यज्ञ हुआ इसके बाद हमारी सनातन धर्म में घर वापसी हुई। उनका कहना था कि हमारे पूर्वज हिन्दू थे, किन्हीं वजहों से मुस्लिम हो गए थे। नूर मोहम्मद के साथ हिना,आलिशा, सलवा, शाहनवाज, वसीम, कहकशा, यूसरा, खालिद, ने भी सनातन धर्म अपनाया है।

इसे भी पढ़ें: घर वापसी: भोपाल में 3 मुस्लिम और 5 ईसाइयों समेत 8 लोगों ने सनातन धर्म में की घर वापसी

इस मामले के चर्चा में आने के बाद एसडीएम जय वर्धन शर्मा ने बताया कि ये लोग हमारे पास आए थे और प्रार्थना पत्र शपथ पत्र कार्यालय में जमा करके चले गए थे, उसके बाद क्या हुआ जानकारी नहीं है।

इसे भी पढ़ें: घर वापसी: प्यार को पाने के लिए इस्लाम छोड़ फिरदौस ने अपनाया सनातन धर्म, प्रेमी विशाल संग लिए सात फेरे

Share
Leave a Comment