नई दिल्ली: विज्ञापन के क्षेत्र को लेकर गूगल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हाल ही में यूके के नियामकों ने गूगल को एक गंभीर आरोप में घेर लिया है। शुक्रवार को ब्रिटेन की कॉम्पिटिशन और मार्केट्स अथॉरिटी (CMA) ने कहा कि गूगल डिजिटल विज्ञापन के क्षेत्र में अपनी प्रतिस्पर्धा को समाप्त करने के लिए अपने दबदबे का गलत फायदा उठा रहा है। आरोप साबित होने पर गूगल पर अरबों डॉलर का जुर्माना लगाया जा सकता है और उसे अपनी प्रथाओं को बदलने का आदेश भी दिया जा सकता है।
CMA ने अपनी जांच में पाया कि गूगल ने 2015 से अपने (AdX ) विज्ञापन एक्सचेंज के माध्यम से ब्रिटेन के 1.8 बिलियन पाउंड (2.4 बिलियन डॉलर) के डिजिटल विज्ञापन बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत किया है। गूगल के AdX के जरिए प्राप्त फीस बिड्स का लगभग 20% है, जिससे वह अपने प्रतिस्पर्धियों को नुकसान पहुंचाता है और अपने विज्ञापन नेटवर्क को प्राथमिकता देता है। किंतु गूगल ने आरोपों को खारिज करते हुए एक बयान जारी किया, जिसमें उसने कहा कि वह अपने पब्लिशर्स और विज्ञापन साझेदारों की पूरी मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। गूगल ने इस पर आवश्यक प्रतिक्रिया देने की भी बात कही है।
यह मामला गूगल के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि यूरोपीय संघ का एंटी-ट्रस्ट इन्वेस्टिगेशन और अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट द्वारा दायर केस भी गूगल पर चल रहा है। इन जांचों का ट्रायल भी इसी महीने शुरू होने वाला है, जिससे गूगल की स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई है।
ये भी पढ़े- गूगल मीट में नया AI फीचर “टेक नोट्स फॉर मी” लॉन्च, मीटिंग नोट्स को करेगा ऑटोमेटिक कैप्चर
टिप्पणियाँ