इंफाल, (हि.स.)। मणिपुर में कुकी विद्रोही हिंसा का रास्ता अख्तियार किए हुए हैं। बिष्णुपुर जिले के मोइरंग में कुकी विद्रोहियों ने अब पूर्व सीएम के आवास को निशाना बनाकर बम से हमला किया। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। हमले के बाद पूरे इलाके में अफ़रा-तफ़री मच गई। मृतक की पहचान मोइरंग फीवांगबाम लेईकाई निवासी आरके रबेई (70) के रूप में हुई है।
बताया गया कि पूर्व मुख्यमंत्री कोइरेंग के निवास सेंद्रा रोड पर होने वाले एक समारोह की तैयारी करते समय बम से हमला किया गया। इस हमले में आरके रबेई की मौके पर ही मौत हो गई। इस हमले में अन्य घायलों की पहचान सलाम नानाओ (40), गैलेना मैरेम्बम (13), राजीव उर्फ बोबो (58), कोंगजेंगबाम जोगिंद्रो (52) तथा नगांगोम इबोबी (65) के रूप में हुई है। घटना की सूचना पाकर पहुंचे सुरक्षाबलों ने हमले की जांच कर शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें – मणिपुर में कुकी उग्रवादियों ने ड्रोन बम और अत्याधुनिक हथियारों से किया हमला, दो की मौत, राज्य में हाई अलर्ट
ये भी पढ़ें – मणिपुर में विद्रोही कर रहे ड्रोन का सशस्त्र उपयोग, यह खतरनाक संकेत
टिप्पणियाँ