इंफाल, (हि.स.)। मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को सुबह राज्य के विष्णुपुर जिले में संदिग्ध उग्रवादियों ने बम से हमला किया। इस हमले में दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए। चुराचांदपुर जिले के निकटवर्ती पहाड़ी इलाकों में ऊंचे स्थानों से रॉकेट दागे गए, जिनकी रेंज तीन किलोमीटर से अधिक थी।
पुलिस ने बताया कि राकेट ट्रोंगलाओबी के निचले आवासीय इलाके में दागे गए।
हालांकि, इस हमले में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस के अनुसार बम विस्फोट के कारण एक सामुदायिक हॉल और एक खाली कमरा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध उग्रवादियों ने बिष्णुपुर जिले की ओर भी कई राउंड फायरिंग की। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की।
स्थानीय लोगों के अनुसार गुरुवार की रात ट्रोंगलाओबी से कुछ किलोमीटर दूर स्थित कुम्बी गांव के ऊपर कई ड्रोन मंडराते देखे गए। इसे देखकर ग्रामीणों के बीच अफ़रा-तफ़री मच गई।
गौरतलब है कि हाल ही में कुकी उग्रवादियों ने मणिपुर में ड्रोन से सशस्त्र हमला किया था।
ये भी पढ़ें – मणिपुर में कुकी उग्रवादियों ने ड्रोन बम और अत्याधुनिक हथियारों से किया हमला, दो की मौत, राज्य में हाई अलर्ट
ये भी पढ़ें – मणिपुर में विद्रोही कर रहे ड्रोन का सशस्त्र उपयोग, यह खतरनाक संकेत
Leave a Comment