कर्नाटक

Bengaluru: दो कैब राइड बुक की तो ऑटो ड्राइवर ने महिला को जड़े थप्पड़

आरोपी ने कहा कि कैब बुक करने और फिर कैंसिल करने से उसका ईंधन बर्बाद हुआ है।

Published by
Kuldeep Singh

ऑनलाइन राइड बुक करना मौजूदा वक्त में बहुत ही प्रसिद्ध है। लेकिन, अक्सर कई ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं, जिनमें कभी यात्रियों और कभी ड्राइवर द्वारा दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने आती रही हैं। ताजा मामला कर्नाटक के बेंगलुरू का है, जहां कैब बुक करने और फिर राइड को कैंसिल करने पर एक ऑटो रिक्शॉ चालक द्वारा यात्री को पीटने का मामला प्रकाश में आया है।

इसे भी पढ़ें: कोलकाता : डॉक्टर बिटिया के न्याय के लिए लड़ रहीं महिलाओं से भी बदसलूकी, विरोध-प्रदर्शनों में यौन उत्पीड़न

क्या है पूरा मामला

मामला कुछ यूं है कि बेंगलुरू में महिला ने ऑटो राइड बुक की। उसने एक साथ दो ऑटो राइड बुक की। एक ऑटो राइड उसने बुक की और फिर एक और राइड उसके दोस्त ने बुक की थी। उसने दो ओला ऑटो बुक किए थे। हुआ ये कि जब दूसरा ऑटो पिक-अप स्थान पर पहले आ गया तो उसने दूसरी राइड को कैंसिल कर दी। हालांकि, इससे पहले कि वो वहां से जाते, दूसरा ऑटो वहां आ गया।

इससे नाराज 46 वर्षीय मुथुराज नाम के आरोपी ड्राइवर ने उस ऑटो का पीछा किया और दूसरे ऑटो को रुकवाकर महिला को दो-तीन थप्पड़ जड़ दिए। आरोपी ने कहा कि कैब बुक करने और फिर कैंसिल करने से उसका ईंधन बर्बाद हुआ है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर पीड़िता ने अपने साथ मारपीट की घटना का वीडियो वायरल कर दिया। पीड़िता ने ओला की प्रतिक्रिया पर अपनी निराशा व्यक्त की, लेकिन कंपनी ने उसे केवल एक ऑटोमेटेड मैसेज भेजा।

इसे भी पढ़ें: पेरिस पैरालंपिक 2024: ‘क्लब थ्रो’ में भारत का डबल धमाका, धर्मबीर और प्रणव की जीत युवाओं के लिए प्रेरणा

पीड़ित महिला का कहना है कि उसने और उसके दोस्त ने यह सुनिश्चित करने के लिए दो ऑटो बुक किए थे कि उसकी दोस्त भारी ट्रैफिक के कारण उसकी क्लास न चूके। हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने महिला के द्वारा 2 राइड बुक करने को लेकर काफी सुनाया।

Share
Leave a Comment