मुरादाबाद। यूपी की जिला मुरादाबाद पुलिस ने मांस तस्करों के एक बड़े गिरोह पर शिकंजा कसा है, जो बंद पड़े स्कूल में अवैध बूचड़खाना चला रहे थे। छापेमारी में मुस्लिम समुदाय के 9 तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं और भारी मात्रा में जानवरों का मांस व उपकरण बरामद हुए हैं। तस्कर हाजी बबलू, मंसूर सहित कई अपराधी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिशें दे रही है।
पुलिस अफसरों ने मीडिया को बताया कि मुरादाबाद में थाना मझोला की टीपी नगर चौकी क्षेत्र में एक स्कूल लंबे समय से बंद पड़ा था। तस्कर गिरोह ने स्कूल को अपना ठिकाना बना लिया था और उसके अंदर जानवरों को काटकर मांस की तस्करी करते थे। स्कूल होने की वजह से कोई उस ओर ध्यान नहीं देता था। सटीक सूचना पर पुलिस टीमों ने स्कूल में छापेमारी की तो वहां अवैध स्लाटर हाउस चलता मिला।
पुलिस की कार्रवाई में मौके से भारी मात्रा में जानवरों का कटा हुआ मीट और उपकरण बरामद हुए। पुलिस ने रंगेहाथ वहां से असालतपुरा के जमील, छजलैट के सराय खजूर निवासी शहजाद, मूंढापांडे के सिरसखेड़ा का सुहैल, अरमान, नरखेड़ा निवासी रियाज, मझोला के गागन वाली मैनाठेर निवासी शाजिब व गुफरान, मुगलपुरा के लालबाग निवासी सुहैल और थाना गलशहीद के असालतपुरा जफीर को गिरफ्तार किया है। अगवानपुर रहने वाला मंसूर, हाजी बबलू सहित तीन लोग भागने में सफल रहे। इंस्पेक्टर मझोला मोहित चौधरी ने बताया कि फरार तस्करों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दविशें जारी हैं।
Leave a Comment