अमरोहा/ रामपुर। मुरादाबाद के लैक्मे फैशन एकेडमी की तरह कलावा-तिलक को लेकर हिन्दू छात्र-छात्राओं के उत्पीड़न के मामले रुहेलखंड में लगातार सामने आ रहे हैं। अमरोहा और रामपुर के दो कॉलेजों में बच्चों को तिलक-कलावा की वजह से परेशान किया गया, तो हिन्दू संगठन सड़कों पर उतर आए। कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया । आक्रोश का ज्वार देखकर अमरोहा में मुस्लिम प्रबंधक बैकफुट पर आ गए तो रामपुर में शिकायत पर मुस्लिम शिक्षिका को कॉलेज से हटा दिया गया है।
हाथ में कलावा और माथे पर तिलक की वजह से हिन्दू बच्चों के उत्पीड़न का एक मामला अमरोहा में मंडी धनौरा मार्ग पर स्थित पियर्स चड्ढा इंटर कालेज में सामने आया है। पीड़ित छात्रों ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन उनके साथ भेदभाव कर रहा था। कलावा और तिलक देखकर उनको परेशान किया जाता था और कॉलेज आने से रोका जाता था। अभिभावकों के जरिए इसकी जानकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को लगी तो गुस्साए कार्यकर्ता मैदान में उतर आए।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कॉलेज का घेराव कर लिया और प्रधानाचार्य मोहसिन अली पर कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना पर पुलिस भी कॉलेज पहुंच गई और प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं से वार्ता की। कॉलेज संचालक मोहसिन अली शुरू में छात्रों की शिकायत को गलत बता रहे थे, लेकिन हंगामा बढ़ता देख बैकफुट पर नजर आए। कॉलेज संचालक ने हिन्दू छात्रों को अपने हाथ तिलक लगाया, तब कहीं एबीवीपी कार्यकर्ता शांत हुए।
अमरोहा जैसा ही प्रकरण रामपुर जिले में धमौरा स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में देखने को मिला। कॉलेज में स्टाफ की कमी के चलते प्राइवेट तौर पर एक मुस्लिम शिक्षिका फिरदौस को पढ़ाने के लिए रखा गया था। कट्टरपंथी विचारों वाली फिरदौस को हिन्दू छात्रों के कलावा बांधकर और तिलक लगाकर आने से चिढ़ थी। फिरदौस ने कुछ छात्राओं को डांट-डपटकर कलावा-तिलक के बिना ही कॉलेज आने की चेतावनी दी। छात्राओं ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी तो अभिभावकों ने पूरी स्थिति से हिन्दू संगठनों को अवगत कराया।
रामपुर के हिन्दू संगठन मामले को लेकर मैदान में उतर आए और अफसरों को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। प्रधानाचार्य संजय कुमार ने मीडिया को बताया कि विवाद बढ़ता देख टीचर फिरदौस को कॉलेज से हटा दिया गया है। कॉलेज में उनकी सेवाएं प्राइवेट तौर पर ली जा रही थीं। बता दें कि रामपुर और अमरोहा की तरह ही पिछले दिनों मुरादाबाद की लैक्मे फेशन एकेडमी में भी हिन्दू छात्र-छात्राओं के उत्पीड़न के मामले में कार्रवाई हो चुकी है। मुरादाबाद पुलिस ने एकेडमी संचालिका रक्क्षंदा खान और उसके शौहर शाहनवाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अकादमी को सील भी कर दिया गया था।
टिप्पणियाँ