भारत

लव जिहाद: बदायूं के सुहैल ने बर्बाद किया हिन्दू युवती का जीवन, पहचान छिपाकर शादी की, दुधमुंही बेटी छीनकर किया बेघर

कॉल सेंटर में काम करते हुए पहचान छिपाकर की थी दोस्ती, जबरन कन्वर्जन को दबाव बना रहा था मुस्लिम परिवार, कई के खिलाफ केस

Published by
अनुरोध भारद्वाज

बदायूं। यूपी पुलिस को लव जिहाद, यौन शोषण एवं जबरन कन्वर्जन को दबाव बनाने के मामले में बदायूं के सुहैल खान की तलाश है। चंडीगढ़ के कॉल सेंटर में काम करते हुए इस मुस्लिम युवक ने वहां की हिन्दू युवती को जिहादी जाल में फंसा लिया था। पहचान छिपाकर उसके साथ शादी की और मां बनने के बाद उसे बदायूं लाकर यातनाएं दीं। बेटी को छीनकर उसे घर से भी निकाल दिया। मामले में सुहैल और उसके कई घरवालों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बच्ची को बरामद कर उसे युवती के हवाले कर दिया है।

पुलिस के अनुसार, लव जिहाद, यौन शोषण का शिकार बनी हिन्दू युवती पंजाब के फरीदकोट की रहने वाली है। पीड़िता ने पुलिस को जो आपबीती सुनाई, उसे सुनकर कोई भी कांप उठेगा। युवती ने बताया कि वह चंडीगढ़ के एक कॉल सेंटर में काम करती थी। वहीं उसकी मुलाकात यूपी के बदायूं जिले में कस्बा बिसौली के मोहल्ला कटरा निवासी सुहैल से हुई थी। सुहैल ने खुद को हिन्दू बताकर उससे दोस्ती की और प्यार का दिखावा करता रहा। चंडीगढ़ में उसका यौन शोषण करता रहा।

पंजाब की हिन्दू युवती की शिकायत पर बदायूं पुलिस ने सुहैल खान सहित कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, पीड़िता की बच्ची उसे वापस दिला दी गई है।

युवती गर्भवती हुई और बेटी को जन्म दिया। इसके बाद सुहैल उसको बदायूं में अपने घर ले आया। पीड़िता को तब पता लगा कि सुहैल मुस्लिम समुदाय से सम्बंध रखता है और उसके साथ धोखा किया है। उसने विरोध में आवाज उठाई तो सुहैल के साथ उसके अब्बा नियामू, अम्मी रुखसार परिवार के अन्य लोगों के साथ उस पर अत्याचार करने लगे। षडयंत्र में सुहैल के साथ उसका पूरा खानदान शामिल था। उसे भूखा रखा जाता था। वे लोग पीड़िता का जबरन कन्वर्जन कराना चाहते थे। उसने ऐसा नहीं किया तो दुधमुंही बेटी छीनकर उसे घर से निकाल दिया।

परेशान युवती ने बदायूं पुलिस को आपबीती सुनाई। सनसनीखेज मामला सामने आते ही पुलिस हरकत में आ गई और युवती की बच्ची बरामद कर उसे सौंप दी। पीड़िता की शिकायत पर बिसौली थाने में सुहैल व उसके घरवालों के खिलाफ मारपीट, दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने युवती और उसकी नवजात बेटी को महिला पुलिस की अभिरक्षा में वन स्टॉप सेंटर भेजा है। अफसरों का कहना है कि मुख्य अभियुक्त सुहैल खान फरार है। उसकी तलाश में पुलिस टीम पंजाब और हरियाणा भेजी जाएगी।

Share
Leave a Comment