रामपुर। यूपी में पूरब से पश्चिम तक वन क्षेत्रों के आसपास वन्य जीव-इंसानी संघर्ष की चिंताओं के बीच रामपुर से राहत भर खबर सामने आई है। कोसी नदी के क्षेत्र में लंबे समय से आतंक मचा रहा खूंखार तेंदुआ आखिरकार पिंजरे में कैद हो गया। वन विभाग उसे अमानगढ़ (बिजनौर) के जंगल में छुड़वाने की तैयारी में है। रुहेलखंड के इस जिले में दो दिन के अंदर दो तेंदुए पकड़े जा चुके हैं। बहराइच में भेड़िया की तरह पश्चिम यूपी में ‘तेंदुआ ऑपरेशन’ जारी हैं।
वन अफसरों के अनुसार, रामपुर के मसवासी इलाके में लगाए गए पिंजरे में फंसे तेंदुए ने तमाम गांवों में दहशत फैला रखी थी। कोसी नदी के आसपास बसे जमना-जमनी, चौहद्दा, मिलक-भूबरी, अलीगंज, करीमपुर आदि गांवों में लोग डर की वजह से शाम होते ही घरों में कैद हो जाते थे। तेंदुए के खौफ दिन में लोग अकेला खेतों में जाने की हिम्मत नहीं कर पाते थे। तेंदुआ के वीडियो वायरल होने के बाद इलाके के स्टोन क्रेशर पर भी काम करने मजदूर नहीं जा रहे थे।
रामपुर के जिला वन अधिकारी राजीव कुमार ने कई टीमों को ऑपरेशन में जुटाया था, लेकिन कोसी नदी के आसपास के क्षेत्र में भटक रहा तेंदुआ पकड़ा नहीं जा रहा था। खूंखार हो चुके तेंदुए ने तीन दिन पूर्व चौहद्दा के फार्म हाउस में सरदार बिट्टू सिंह के पालतू कुत्ते को निवाला बनाया था। इसके बाद करीमपुर गांव में किसानों के दुधारू जानवरों पर हमला किया। तेंदुआ को पकड़ने के लिए वन टीमों ने इलाके में पिंजरे लगा रखे थे। ललचाने के लिए पिंजरे में शिकार रखा गया तो तेंदुआ वहां आते ही फंस गया। सूचना मिलते ही वन टीमें मौके पर पहुंच गईं ओर पिंजरे में कैद तेंदुए को रेस्क्यू किया। डिप्टी रेंजर कुंदन सिंह भंडारी डिप्टी रेंजर कुंदन सिंह भंडारी ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण के बाद तेंदुए को अमानगढ़ (बिजनौर) के जंगल में छोड़ा जाएगा।
बता दें कि इसी तरह से एक अन्य तेंदुआ रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी के पास आतंक मचा रहा था। वन टीमों ने उसे पकड़ने के लिए इलाके में पिंजरे लगाए थे। दो दिन पहले तेंदुआ पिंजरे में फंस गया था। रामपुर में वन विभाग कुछ ही समय के अंदर इस तरह के छह रेस्क्यू ऑपरेशन कर छह तेंदुओं को पकड़ चुका है। जंगली इलाकों से भटक कर वन्य जीवों के इंसानी बस्तियों में पहुंचने और हमला करने के मामले यूपी में लगातार सामने आ रहे हैं। पश्चिमी यूपी के हापुड़ जिले में भी इन दिनों लोग तेंदुए की दहशत का सामना कर रहे हैं। वन टीमें उसे पकड़ने की कोशिश में जुटी है। इसके लिए पिंजरे भी लगाए गए हैं। पूर्वांचल के बहराइच जिले में भी भेड़िया आतंक मचा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसे लेकर गंभीर हैं और वन अफसरों को इस तरह के मामलों की रोकथाम के निर्देश जारी कर चुके हैं।
टिप्पणियाँ