नई दिल्ली: हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज “IC 814: द कंधार हाईजैक” विवादों के घेरे में आ गयी है। सीरीज की कहानी 24 दिसंबर 1999 को इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC 814 के अपहरण पर आधारित है। जब काठमांडू से दिल्ली जाते समय पाँच आतंकियों के द्वारा फ्लाइट को हाइजैक कर लिया गया था। सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, विजय वर्मा, दीया मिर्जा, और अरविंद स्वामी ने अभिनय किया है।
विवादों में आई सीरीज
सोशल मीडिया पर इस सीरीज को बायकॉट करने की मांग उठ रही है। कई यूजर्स ने सीरीज के निर्देशक अनुभव सिन्हा पर आतंकवादियों की छवि को व्हाइट वॉश करने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि IC 814 ‘द कंधार हाईजैक’ के मुख्य आरोपी आतंकियों का नाम इब्राहिम अतहर, शाहिद अख्तर सैयद, सनी, अहमद काजी, जहूर मिस्त्री और शाकिर था। जबकि सीरीज में इन आतंवादियों के नाम भोला, शंकर, डॉक्टर, बर्गर और चीफ बताए गये हैं। हालाकि सीरीज में इंगित किया गया है कि ये आतंकियों के कोड नेम थे।
बायकॉट की हो रही मांग
सोशल मीडिया पर #BoycottIC814 और #BoycottBollywood जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। यूजर्स ने इसे हिन्दुओं को बदनाम करने की साजिश बताया है। उनका कहना है कि इस सीरीज में इस्लामी आतंकवाद के कृत्यों को छिपाने की कोशिश की गई है। भारत सरकार ने इस विवाद को गम्भीरता से लेकर नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को तलब किया है।
ये भी पढे़- IC 814 वेब सीरीज पर विवाद, नेटफ्लिक्स के इंडिया कंटेंट हेड को सरकार का समन
टिप्पणियाँ