उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के चर्चित प्रकरण में डीएनए टेस्ट कराया गया था। पुलिस का कहना है कि डीएनए टेस्ट में सैंपल मैच हो गया है। सपा नेता नवाब सिंह यादव और दुष्कर्म पीड़िता का DNA मैच हो जाने के बाद पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया दुष्कर्म की पुष्टि हो रही है।
उल्लेखनीय है कि गत 11 अगस्त को कन्नौज जनपद में समाजवादी पार्टी का नेता नवाब सिंह यादव गिरफ्तार किया गया था। पीड़िता की बुआ पीड़िता को साथ लेकर नवाब सिंह यादव के यहां गई थी। घटना के पहले नवाब सिंह यादव से पीड़िता की बुआ की फोन पर बात हुई थी। पीड़िता की बुआ ने घटना के बाद बताया था कि वह लखनऊ से कन्नौज पहुंच रही थी। तभी नवाब सिंह यादव से फोन पर बात हुई थी।
उसके बाद बस से उतर कर वह अपनी भतीजी के साथ चंदन सिंह डिग्री कॉलेज के परिसर में गई थी। वहां पर उसकी भेंट नवाब सिंह यादव से हुई। पीड़िता की बुआ का कहना था कि कुछ देर के लिए वह कमरे से निकल कर बाहर गई थी तभी उसकी भतीजी हड़बड़ी में भागती हुई आई और उसने बताया कि नवाब सिंह यादव ने उसका टॉप खींच दिया। इसके बाद उसकी भतीजी ने फोन मांगा और कुछ दूर जाकर फोन पर बात करने लगी। इसके बाद पीड़िता की बुआ कमरे में नवाब सिंह यादव से बात करने लगी।
इधर पीड़िता ने 112 नंबर पर डायल करके पुलिस को घटना की सूचना दे दिया। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया। नवाब सिंह की गिरफ्तारी के बाद जब पीड़िता की बुआ को पूछताछ के लिए बुलाया गया तब वह फरार हो गई। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। आरोप है कि नवाब सिंह यादव, नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था। नवाब सिंह यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख है और यह भी बताया जा रहा है कि अभियुक्त नवाब सिंह यादव समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव का भी प्रतिनिधि रह चुका है। कुछ फोटोग्राफ हैं जिसमें नवाब सिंह यादव, अखिलेश यादव के साथ बगल में खड़ा हुआ दिख रहा है।
ये भी पढ़ें – कन्नौज : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी नवाब सिंह यादव के रिश्तेदार के कोल्ड स्टोरेज पर चला प्रशासन का बुलडोजर
ये भी पढ़ें – दुष्कर्म के आरोपी मोईद खान के साथ सपा सांसद की फोटो हुई थी वायरल, अब नवाब सिंह यादव के साथ अखिलेश की फोटो हो रही वायरल
टिप्पणियाँ