छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के गिरने के बाद महा विकास आघाड़ी द्वारा विरोध मार्च का आह्वान किया गया है। हालात को देखते हुए मुंबई पुलिस ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: बिना नागरिकता के रह रहे नेपालियों पर बोला हाई कोर्ट-ये लोग किस आधार पर सरकारी भूमि पर बस गए
रिपोर्ट के मुताबिकस महाविकास आघाड़ी हुतात्मा चौक से गेटवे ऑफ इंडिया तक प्रदर्शन करने जा रहा है। पूरे मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है।
इसे भी पढ़ें: Kolkata rape case: जूनियर डॉक्टर के माता-पिता को घर में नजरबंद रख रही बंगाल पुलिस, कांग्रेस नेता का दावा
क्या है पूरा मामला
मामला कुछ यूं है कि सिंधुदुर्ग जिले में छत्रपति महाराज की 35 फुट ऊंची प्रतिमा 26 अगस्त को ढह गई थी। शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पिछले माह राजकोट में प्रतिमा गिरने को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति सरकार की आलोचना की थी। शिवाजी महाराज की प्रतिमा के गिरने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वह सिंधुदुर्ग में शिवाजी की मूर्ति गिरने से महाराष्ट्र के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं और वह लोगों से इस बात की माफी मांगते हैं।
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिन्दू सरकारी कर्मियों से जबरन लिया जा रहा इस्तीफा, 5 अगस्त से अब तक लिया गया 50 शिक्षकों का इस्तीफा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा था कि जो भी लोग छत्रपति शिवाजी महाराज को अपना देवता मानते हैं और उन्हें बहुत ठेस पहुंची है। मैं उनसे सिर झुकाकर माफी मांगता हूं। उन्होंने कहा था कि हमारे मूल्य अलग-अलग हैं। हमारे लिए हमारे देवता से बड़ा कुछ नहीं है। सिंधुदुर्ग पुलिस इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 109, 110, 125, 318 और 3 (5) के तहत केस दर्ज की थी।
इसे भी पढ़ें: देश भर में लव जिहाद का कहर: कहीं नाम छुपाकर तो कहीं अपहरण कर हिंदू लड़कियों को बना रहे निशाना, इन घटनाओं से समझिए सच्चाई
टिप्पणियाँ