दिल्ली

‘21वें मटकी फोड़ कार्यक्रम गोविन्दा आला रे… में कैलाश खेर की धूम’

सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक कैलाश खेर ने अपने बैंड कैलाशा के साथ मधुर भजनों से जैसे समां बांध दिया।

Published by
Kuldeep singh

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित मटकी फोड़ कार्यक्रम ‘गोविंदा आला रे’ में 20 से 30 फीट ऊंचाई पर लटक रही दही हंडियों को पिरामिड बनाकर फोड़ने का प्रयास करती गोविंदाओं की 21 टीमों में इनाम जीतने की होड़ का नजारा देखते ही बनता था। कार्यक्रम में हजारों लोगों का हज़ूम ‘हाथी घोड़ा पालकी-जय कन्हैया लाल’ के गगनभेदी जयकारे और करतल ध्वनि गिरते-उठते लड़के-लड़कियों की टीमों में भरपूर जोश भर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: Kolkata rape case: जूनियर डॉक्टर के माता-पिता को घर में नजरबंद रख रही बंगाल पुलिस, कांग्रेस नेता का दावा

छत्रपति शिवाजी समाज कल्याण एवं शिक्षा प्रचार समिति के 21वें मटकी फोड़ कार्यक्रम गोविंदा आला रे… के अद्भुत नजारे में ऊंचाई पर लटकी दही हांडी को फोड़ कर लड़कियों की टीम ने एक बार फिर बाजी मार ली। सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक कैलाश खेर ने अपने बैंड कैलाशा के साथ मधुर भजनों से जैसे समां बांध दिया।

संस्था द्वारा श्रीमती जयश्री गोयल (सी.एस.आर. हेड, एंजलिक इंटरनेशनल एवं आनन्दया फाउंडेशन), पद्मश्री कैलाश खेर (संगीतकार), श्री विवेक बिन्द्रा (सी.ई.ओ., बड़ा बिजनेस), श्री राहुल जैन (बिजनेस कोच), श्री शशंक जायसवाल (आई.पी.एस), श्री जितेन्द्र मीना (आई.पी.एस), सुश्री चिंकी व मिंकी (बॉलीवुड सेलेब्रिटीज), श्री अक्षत गुप्ता (प्रख्यात लेखक), श्री घनश्याम गुप्ता जावेरी (संस्थापक, खाटू श्याम दिल्ली धाम) व श्री गौतम खट्टर (फाउण्डर, सनातन महासंघ) को छत्रपति शिवाजी अवार्ड से सम्मानित किया गया।

संस्था संस्थापक श्री जय भगवान गोयल ने उपस्थित श्री कृष्ण भक्तों को संबोधित करते हुए बताया कि द्वापर युग में भगवान श्री कृष्णा, असुरों के संघार के लिए अवतरित हुए थे। उन्होंने मात्र 6 दिन की आयु में पूतना राक्षसी का वध कर दिया था और उन्होंने नरकासुर द्वारा बंधक बनाकर रखी गई 16100 महिलाओं को मुक्त करवाकर उनके सम्मान के लिए उनको अपना नाम दिया था। आज महिलाओं से बलात्कार एवं हत्या जैसे जगन्य अपराध और राष्ट्र में बढ़ते आंतकवाद से त्रस्त समाज एक बार फिर ऐसे ही भगवान के अवतार की अपेक्षा कर रहा है ताकि आधुनिक राक्षसों का समूल विध्वंस हो सके।

उन्होंने हिंदुओं को एकजुट होकर ऐसी ताकतों का मुंह तोड़ जवाब देने का आग्रह किया। जातिबाद में हिंदुओं को बांट देने के घिनौने खेल का पर्दाफाश करके उनके मंसूबों को रोकना होगा ताकि राष्ट्र के अस्तित्व को बनाए रखा जा सके और भारत को विध्वत रूप से हिन्दू राष्ट्र घोषित करवाया जा सके।

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हमला, आरोपी ‘मोहम्मद शहजादुज्जमा’ गिरफ्तार

इस अवसर केन्द्रीय मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा, सांसद श्री मनोज तिवारी, श्री अरूण कुमार हरदीन (लेटिन अमेरिका एम्बेसिडर), पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सत्यनारायण जाटिया, आरएसएस प्रचारक श्री इन्द्रेश कुमार, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री इकबाल सिंह लायलपुरिया, आचार्य विवेकमुनी जी, आचार्य लोकेश मुनी जी, डॉ. राधा कांत वत्स, दिग्मबर बाबा तलवार वाले, श्री कपिल खन्ना वीएचपी, श्री अश्वनी महाजन स्वदेशी जागरण मंच, श्री अविनाश जयसवाल, पूर्व मंत्री श्री लाल बिहारी तिवारी व श्री मंगत राम सिंघल, श्री मनीष गुप्ता होम सेक्रेटरी दि. सरकार, आईएएस श्री सतनाम सिंह, आईएएस श्री संजीव मित्तल, पूर्व आईपीएस श्री एस.के. भगत, पूर्व आईपीएस श्री राजीव रंजन, सिग्नेचर ग्लोबल के चेयरमैन श्री प्रदीप अग्रवाल व श्री ललित अग्रवाल, श्री सुनील गोयल, श्री वीडी अग्रवाल, श्री सतीश रामकुमार गोयल, श्री सुरेन्द्र सोलंकी, श्री वासुदेव गर्ग, श्री कैलाश गुप्ता, श्री मृदुल खेमका, श्री रजनीश गोयनका, श्री सुकेश नथानी, श्री अनिल मित्तल, श्री राजेश गुप्ता श्री बसंत गोयल प्रमुख, आदि लोगां ने कार्यक्रम में पधार कर श्री बांके बिहारी लाल व राधा रानी का आाशीर्वाद प्राप्त किया।

Share
Leave a Comment