भारत

‘इस दुनिया की कोई ताकत मुझे PM मोदी से अलग नहीं कर सकती’ : चिराग पासवान

Published by
SHIVAM DIXIT

नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक बड़ा बयान देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपनी अटूट निष्ठा जताई है। उन्होंने कहा, “इस दुनिया की कोई ताकत मुझे PM मोदी से अलग नहीं कर सकती। कुछ लोग सपना देख रहे हैं कि मैं NDA और PM मोदी से अलग हो जाऊंगा, लेकिन वे लोग दिन में ही सपना देखने लगते हैं। वे यह सपना देखने छोड़ दें।”

चिराग पासवान ने यह भी कहा कि 2029 के बाद भी नरेंद्र मोदी ही हमारे प्रधानमंत्री रहेंगे और तब भी मैं उनके साथ ही रहूंगा। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है, जहां विपक्ष इस पर प्रतिक्रिया दे रहा है और NDA के भीतर भी इस बयान को लेकर चर्चा हो रही है।

चिराग पासवान के इस बयान ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि वे और उनकी पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी (LJP), प्रधानमंत्री मोदी और NDA के साथ मजबूती से खड़े हैं।

Share
Leave a Comment