उत्तराखंड

उत्तराखंड मजार जिहाद: ज्वालपा देवी मंदिर के पास पहाड़ी में मुस्लिम खादिम ने रातों-रात बना दी मजार

इसके पीछे मूल उद्देश्य सरकारी भूमि को कब्जाना और मजार पर आने वाले हिंदू जनमानस को गुमराह करना रहा है।

Published by
दिनेश मानसेरा

पौड़ी गढ़वाल में सतपुली से पौड़ी मार्ग पर ज्वालपा देवी मंदिर के पास मुस्लिम खादिम ने रातों-रात वन भूमि में अवैध कब्जा करके मजार बना दी और हरी चादर चढ़ा कर धार्मिक गतिविधियां शुरू कर दी। ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसके बाद पौड़ी जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया, डीएम आशीष चौहान ने इस मामले को वन विभाग को रेफर किया।

वन विभाग की टीम आज सुबह मौके पर पहुंची तो पाया कि उक्त मजार दो तीन पहले ही ईट पत्थर को एकत्र कर एक स्लैप डाल कर बनाई गई थी, टीम पहुंचने से पहले ही उसे बनाने वाला खादिम वहां से फरार हो गया।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: पायलट ने सूझबूझ से लिया काम, खतरे को भांपते हुए खराब हेलीकॉप्टर को घाटी में किया ड्रॉप, न फैलाएं अफवाह

वन विभाग की टीम ने तत्काल उक्त फर्जी मजार को ध्वस्त कर दिया, खास बात ये कि मजार के भीतर ईट गारे पत्थर के अलावा कुछ भी निकला, जिससे ये साबित होता है कि लोगों में अंधविश्वास पैदा करने के लिए ऐसी नकली मजारें बनाई जाती रही हैं।

इसके पीछे मूल उद्देश्य सरकारी भूमि को कब्जाना और मजार पर आने वाले हिंदू जनमानस को गुमराह करना रहा है।
वन विभाग द्वारा उक्त मजार को हटाए जाने की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी।

इसे भी पढ़ें: बनभूलपुरा हिंसा प्रकरण : पुलिस की लचर जांच की वजह से मिली हिंसा के 50 आरोपियों को जमानत- विहिप

उल्लेखनीय है कि धामी सरकार ने पिछले कुछ माहों में इस तरह के मजार जिहाद और लैंड जिहाद  के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है और पांच सौ से अधिक फर्जी मजारों को जंगल की भूमि से साफ कराया है। अभी भी अर्बन एरिया में अवैध  मजारों  को हटाया जाना बाकि है।

 

Share
Leave a Comment