नई दिल्ली । केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह की उपस्थिति में आज नई दिल्ली में नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (NCOL) और उत्तराखंड जैविक उत्पाद परिषद के बीच एक महत्वपूर्ण अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर केन्द्रीय सहकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर, उत्तराखंड के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री गणेश जोशी और केन्द्रीय सहकारिता मंत्रालय के सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
श्री अमित शाह ने इस अनुबंध पर हस्ताक्षर के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृष्टि को साझा करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य भारत को विश्व का सबसे बड़ा ऑर्गेनिक फूड उत्पादक देश बनाना है, और इसमें सहकारी समितियों की अहम भूमिका होगी। उन्होंने जोर दिया कि भारत ब्रांड के ऑर्गेनिक उत्पाद गुणवत्ता और विश्वसनीयता में अद्वितीय होंगे।
श्री शाह ने कहा कि NCOL उत्तराखंड के किसानों के पूरे ऑर्गेनिक उत्पादन को खरीदेगा और इसे भारत ब्रांड के माध्यम से वैश्विक बाजार तक पहुँचाएगा। NCOL और अमूल मिलकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रयोगशालाओं का एक नेटवर्क स्थापित करेंगे, जो ऑर्गेनिक भूमि और उत्पादों का परीक्षण करेंगे। यह सुनिश्चित करेगा कि उत्पाद उच्चतम मानकों के अनुरूप हों और किसान अपने खेतों को पूरी तरह से ऑर्गेनिक बनाएं, फर्टिलाइज़र का उपयोग बंद करें, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि NCOL से होने वाला मुनाफा सीधे किसानों के बैंक खातों में जाएगा। श्री शाह ने किसानों से आह्वान किया कि वे अपने खेतों को पूरी तरह से जैविक बनाएं और अन्य किसानों को भी प्राकृतिक खेती की ओर प्रोत्साहित करें। उन्होंने विश्वास जताया कि भारत ब्रांड जल्द ही एक विश्वसनीय ब्रांड के रूप में उभरेगा और वैश्विक बाजार में अपनी पहचान बनाएगा।
इस अनुबंध के साथ ही भारत के जैविक उत्पादों का वैश्विक बाजार में विस्तार होने की उम्मीद है, जिससे किसानों की आय में सीधा लाभ पहुंचेगा। यह कदम प्रधानमंत्री मोदी के उस लक्ष्य को साकार करने की दिशा में है, जिसमें उन्होंने देश को ऑर्गेनिक फूड के सबसे बड़े उत्पादक के रूप में स्थापित करने की बात कही थी।
टिप्पणियाँ