भूपेंद्र सिंह हुड्डा
नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत अन्य आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने हुड्डा समेत अन्य आरोपियों की 834 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। ये संपत्ति गुरुग्राम और दिल्ली में है। ईडी ने EMAAR और एमजीएफ डेवलपमेंट लिमिटेड पर एक्शन लिया है।
आरोप है कि EMAAR-MGF ने हुड्डा और डीटीसीपी के डायरेक्टर त्रिलोक चंद गुप्ता के साथ मिलकर सस्ती दरों पर जमीन पर कब्जा किया है। इससे आम लोगों के साथ ही सरकार को भी नुकसान हुआ है। ईडी ने एमार की 501.13 करोड़ और एमजीएफ की 332.69 करोड़ रुपये कीमत की अचल संपत्तियों को कुर्क किया। ये संपत्तियां दिल्ली के 20 गांवों और गुरुग्राम में हैं।
ये भी पढ़ें – ईडी ने 300 करोड़ की जमीन कुर्क की, भूपेंद्र सिंह हुड्डा से जुड़ा है मामला
Leave a Comment