उत्तर रेलवे ने पर्यटन और स्थानों की विशेषता को ध्यान में रखते हुए 8 रेलवे स्टेशनों के नामों में बदलाव किए हैं। इसके तहत अब से अकबर गंज रेलवे स्टेशन मां ‘अहोरवा भवानी धाम’, मिसरौली रेलवे स्टेशन अब से मां कालिकन धाम और फुरसतगंज स्टेशन तपेश्वर धाम बन गया है।
ये सभी रेलवे स्टेशन रेलवे के लखनऊ मंडल के अंतर्गत आते हैं। आठ रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने की आधिकारिक सूचना भी जारी कर दी गई है। कुछ स्टेशन का नाम संत के नाम पर तो कुछ का स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर रखा गया है। उत्तर रेलवे के जायस रेलवे स्टेशन, अकबरगंज रेलवे स्टेशन, फुरसतगंज रेलवे स्टेशन, वारिसगंज हाल्ट रेलवे स्टेशन, निहालगढ़ रेलवे स्टेशन, बनी रेलवे स्टेशन, मिसरौली रेलवे स्टेशन और कासिमपुर हॉल्ट के नाम बदल दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, कासिमपुर हॉल्ट रेलवे स्टेशन का नाम जायस सिटी रेलवे स्टेशन, जायस रेलवे स्टेशन का नाम गुरु गोरखनाथ धाम, मिसरौली रेलवे स्टेशन का नाम मां कालिकन धाम, बनी रेलवे स्टेशन का नाम स्वामी परमहंस, अकबरगंज रेलवे स्टेशन का नाम मां अहोरवा भवानी धाम, फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम तपेश्वर धाम, वारिसगंज हाल्ट स्टेशन का नाम अमर शहीद भाले सुल्तान कर दिया गया है। इसके साथ ही निहालगढ़ स्टेशन का नाम बदलकर महाराजा बिजली पासी रेलवे स्टेशन कर दिया गया है।
टिप्पणियाँ