भारत

एनएसजी के नए महानिदेशक बी श्रीनिवासन, नलिन प्रभाकर की लेंगे जगह

बी. श्रीनिवासन वर्तमान में बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर के निदेशक हैं

Published by
WEB DESK

नई दिल्ली (हि.स.)। केंद्र सरकार ने मंगलवार को 1992 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी बी. श्रीनिवासन को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का नया महानिदेशक (डीजी) नियुक्त किया है। 1992 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी श्रीनिवासन नलिन प्रभाकर की जगह लेंगे। नलिन प्रभाकर को अब जम्मू और कश्मीर के विशेष पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।

कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश के मुताबिक मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने श्रीनिवासन की एनएसजी के महानिदेशक के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से लेकर 31 अगस्त 2027 तक यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि तक होगी। बी. श्रीनिवासन वर्तमान में बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर के निदेशक हैं।

Share
Leave a Comment