उत्तर प्रदेश

पुलिस भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले युवाओं के लिए संघ ने किया नि:शुल्क सेवा का आयोजन

Published by
सुनील राय

लखनऊ । देशभर में आयोजित हो रही पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले युवाओं के लिए संघ के स्वयंसेवक बड़े स्तर पर सेवा कार्य में जुटे हुए हैं। इस नि:शुल्क सेवा के तहत अभ्यर्थियों को रहने और भोजन की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं, जिससे उनके परीक्षा देने के अनुभव को अधिक सुविधाजनक बनाया जा सके। संघ के इस सेवा कार्य की प्रशंसा हर जगह हो रही है।

परीक्षा के दौरान कई अभ्यर्थियों को यात्रा और अन्य व्यवस्थाओं में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसे ध्यान में रखते हुए लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, रायबरेली, लखीमपुर खीरी, बहराइच, गोण्डा, श्रावस्ती, बलरामपुर, अम्बेडकरनगर, बाराबंकी, अयोध्या सहित प्रदेश के अन्य जनपदों में स्वयंसेवकों ने रहने और भोजन की वृहद स्तर पर नि:शुल्क व्यवस्था की है। 22 से 31 अगस्त तक यह सेवाएं परीक्षा केंद्रों के निकट उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे किसी भी अभ्यर्थी को असुविधा न हो।

इस वर्ष पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए 48 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिसके चलते परीक्षा केंद्रों पर भीड़ का उमड़ना स्वाभाविक है। ऐसे में संघ के स्वयंसेवक इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। इस प्रयास से लाभान्वित होने वाले कई युवाओं ने संघ के इस प्रयास की सराहना की है।

कई स्थानों पर संघ के कार्यालयों को अभ्यर्थियों के ठहरने के लिए खोला गया है। इसके अलावा, विभिन्न जिलों में स्वयंसेवकों के संपर्क नंबर भी सोशल मीडिया पर जारी किए गए हैं, जिनके माध्यम से अभ्यर्थी किसी भी समय सहायता प्राप्त कर सकते हैं। प्रदेश के सभी जनपदों में विशेष कैंप और भंडारों का आयोजन करके अभ्यर्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है, जिसमें विशेष रूप से महिला अभ्यर्थियों के लिए यह सुविधाएं अत्यंत सहायक साबित हो रही हैं।

इस सेवा कार्य को देखकर अभ्यर्थियों के परिजन भी संघ के प्रयास से प्रभावित हुए हैं। इतने बड़े स्तर पर की गई इस व्यवस्था ने न केवल अभ्यर्थियों के लिए सुविधाजनक वातावरण तैयार किया है, बल्कि उनके परिवारों को भी आश्वस्त किया है कि उनके बच्चे सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से परीक्षा दे पाएंगे।

Share
Leave a Comment

Recent News