जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव-2024 के ऐलान के साथ ही भाजपा ने कैंडिडेट की पहली लिस्ट को जारी कर दिया है। 90 सीटों वाली राज्य विधानसभा के लिए 44 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। किश्तवाड़ से शगुन परिहार राज्य विधानसभा में की इकलौती महिला कैंडिडेट हैं।
इसे भी पढ़ें: कोलकाता: मेडिकल कॉलेज की छात्रा पर TMC ज्वाइन करने का बनाया दबाव, कहा-नहीं मानी तो परीक्षा में फेल कर देंगे
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए 18 सितंबर से 1 अक्तूबर के बीच 3 चरणों में मतदान होगा। राज्य में 18, 25 सितंबर और एक अक्तूबर को वोटिंग होगी। जबकि, 4 अक्तूबर 2024 को मतगणना के नतीजे आएंगे। बता दें कि पहले फेज की 24 सीटों के लिए अब तक 14 कैंडिडेट्स ने अपना नॉमिनेशन फाइल कर दिया। इसके तहत नामांकन की आखिरी तारीख 27 अगस्त है।
जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के लिए भाजपा के नेताओं का नाम तय हो गया है। पार्टी के टॉप लीडर केंद्र शासित प्रदेश में आठ रैलियां करेंगे। राज्य भाजपा के चुनाव प्रभारी राम माधव और जी किशन रेड्डी आज केंद्र शासित प्रदेश पहुंचेंगे। पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि इन चुनावों में भाजपा किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी। हालांकि, भाजपा जिन सीटों पर अपने कैंडिडेट को नहीं उतारेगी, वहां पर स्ट्रॉन्ग निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन करेगी।
इसे भी पढ़ें: बौखलाहट में कायराना हरकत : नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में की जनजातीय युवक की हत्या, पर्चा छोड़कर ली जिम्मेदारी
गौरतलब है कि जम्मू और कश्मीर में आखिरी बार 10 साल पहले विधानसभा चुनाव हुए थे। उस दौरान बीजेपी और पीडीपी ने गठबंधन की सरकार बनाई थी। हालांकि, दोनों पार्टियों के बीच 2018 में गठबंधन खत्म हो गया। इसके बाद 6 माह तक प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया था। बाद में 5 अगस्त 2019 को जब केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया, जिसके बाद सुरक्षा कारणों वहां पर चुनाव नहीं हो सका।
टिप्पणियाँ