मथुरा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रमों में भाग लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा पहुंच गए हैं। वह लड्डू गोपाल के 5251वें जन्मोत्सव का शुभारंभ करेंगे। मथुरा-वृंदावन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से एक दिन पहले ही कान्हा के भक्तों का हर तरफ रैला उमड़ता दिखाई दे रहे हैं। जगह-जगह झाकियां निकाली जा रही हैं और देशभर से पहुंचे कलाकार अपनी प्रस्तुतियां दे रहे हैं। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को देखते हुए शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यूपी एटीएस के कमांडो भी मुस्तैद हैं।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा-वृंदावन में मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया है। यहां हर कोई कान्हा के रंग में रंगा दिखाई दे रहा है। भक्तों की भारी भीड़ के चलते सुरक्षा एवं ट्रैफिक के प्रभावी इंतजाम किए गए हैं। श्रीकृष्ण जन्मभूमि के आसपास के क्षेत्र को सुरक्षा के क्रम में 3 जोन व 17 सैक्टर में बांटा गया है। भीड़ की व्यवस्थाएं संभालने को ढाई हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जो दिन-रात पहरेदारी में जुट गए हैं।
मथुरा की सुरक्षा व्यवस्था में सिविल पुलिस के अलावा केन्द्रीय सुरक्षा बल, यूपी एटीएस, बम निरोधक दस्ता के साथ गुप्तचर एजेंसियां भी जुटाई गई हैं। हर 100 मीटर पर पुलिस पिकेट लगाई गई है, ताकि श्रृद्धालुओं को जरूरत के समय हर तरह की मदद दी जा सके। हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से 300 से अधिक लोक कलाकार मथुरा पहुंचकर अपनी प्रस्तुतियां देने में लग गए हैं।
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम के बीच राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शहर पहुंच गए हैं। वह लड्डू गोपाल के 5251वें जन्मोत्सव समारोह में भाग लेने के साथ एक हजार करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने वाले हैं, जिनमें पाञ्चजन्य प्रेक्षागृह, बरसाना रोप-वे, वृंदावन यमुना में क्रूज् लक्ष्मण शहीद स्मारक आदि शामिल हैं। सीएम योगी ब्रज तीर्थ विकास परिषद की ओर से आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह का विशाल गुब्बारा उड़ाकर शुभारंभ करेंगे। एसएसपी मथुरा शैलेष पांडेय ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा एवं यातायात के प्रभावी उपाय किए गए हैं। श्रृद्धालुओं को कहीं भी असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
टिप्पणियाँ