कर्णावती: गुजरात में पिछले एक साल में एनडीपीएस एक्ट के तहत 317 अपराध दर्ज किए गए हैं। कुल 431 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और 5640 करोड़ रुपये का ड्रग्स जब्त किया गया है। गुजरात विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे और अंतिम दिन गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने सदन में यह आंकड़े रखे।
गृह राज्यमंत्री ने कहा कि जब तक गुजरात में एक ग्राम भी ड्रग्स बिकेगा तब तक गुजरात सरकार की ड्रग्स के खिलाफ जंग जारी रहेगी। पिछले 15 दिनों में गुजरात पुलिस द्वारा राज्य के कच्छ, वलसाड, नवसारी जिलों के तट से 850 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई है। गुजरात पुलिस ने पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देशों द्वारा गुजरात में ड्रग्स समेत नशीले पदार्थों की तस्करी की कोशिशों को नाकाम कर दिया है।
गुजरात एटीएस ने समुद्री क्षेत्र से 427 करोड़ रुपये की करीब 61 किलो ड्रग्स जब्त की है। गुजरात पुलिस की सतर्कता और सघन गश्त के चलते गुजरात पुलिस को समुद्री क्षेत्र में स्थित छोटे-बड़े लैंडिंग प्वाइंट पर 178 करोड़ की अवैध ड्रग्स जब्त करने में भी सफलता मिली है। ड्रग माफिया समुद्र में जैसे ही गुजरात पुलिस की नावें देखते हैं, ड्रग्स के ये पैकेट समुद्र में फेंक देते हैं और ये पैकेट समुद्र तट पर लावारिस पाए जाते हैं।
टिप्पणियाँ