‘घटना के 14 दिन हो चुके हैं, हमें सीबीआई द्वारा की जा रही जांच पर पूरा भरोसा है, लेकिन पश्चिम बंगाल पुलिस ने हमें गुमराह करने की कोशिश की है। राज्य प्रशासन आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रहा है।’ ये कहना है कोलकाता रेप केस की पीड़िता के पिता का। उन्होंने आशंका जाहिर की कि इतने गंभीर अपराध को बिना किसी की सहायता के एक व्यक्ति अंजाम नहीं दे सकता है।
हालांकि, पीड़िता के पिता का कहना है कि अभी तक सीबीआई अभी तक इस केस को सुलझा नहीं पाई है। उन्होंने ये भी कहा कि टीम को तेजी से काम करने की आवश्यकता है। अब हालात ऐसे हो गए हैं कि हर बीतता दिन एक साल के बराबर लगने लगा है।
इसे भी पढ़ें: कोलकाता डॉक्टर रेप- मर्डर केस : पूर्व प्रिंसिपल और 4 डॉक्टरों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराएगी सीबीआई
कोलकाता पुलिस कमिश्नर पर गंभीर आरोप
पीड़िता की मां ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल पर गंभीर आरोप लगाया है कि गोयल ने सही तरीके से जांच नहीं की है। पीड़िता की मां ने कहा कि पुलिस कमिश्नर बहुत जल्दबाजी में थे। हमें उम्मीद है कि वे जल्द ही मेडिकल कॉलेज में चल रहे रैकेट का पता लगाया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।
16वें दिन भी जारी रहा विरोध प्रदर्शन
गौरतलब है कि कोलकाता जूनियर डॉक्टर 16वें दिन भी हड़ताल पर हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक हमारी बहन को न्याय नहीं मिल जाता है, हमारा विरोध जारी रहेगा। इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं हो सकता है। इसके साथ ही सीबीआई लगातार 9वें दिन भी आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि घोष से जांच एजेंसी अब तक 100 घंटे की पूछताछ कर चुकी है, लेकिन सीबीआई घोष के जबावों से संतुष्ट नहीं है।
इसे भी पढ़ें: दमोह में कोर्ट के आदेश पर ईसाई मिशनरी के शैक्षणिक संस्थानों पर सीबीआई का छापा
इस बीच पीड़िता के पिता ने भी डॉक्टरों के विरोध में साथ में शामिल होने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आरजी कर अस्पताल में चल रही गड़बड़ियों के मामले में सुप्रीम कोर्ट का रूख करने का कोई विचार नहीं किया है।
टिप्पणियाँ