पंजाब

उत्तर प्रदेश से जम्मू-कश्मीर जा रहा गोमांस से भरा ट्रक पंजाब में पकड़ा

पंजाब धीरे-धीरे गोमांस की तस्करी का बड़ा केंद्र बन रहा है। इससे पहले जालंधर, होशियारपुर में भी भारी मात्रा में गोमांस की बरामदगी हो चुकी है।

Published by
राकेश सैन

पंजाब में शुक्रवार को यूपी से जम्मू-कश्मीर लेकर जाया जा रहा गोमांस से भरा ट्रक (जेके-22 बी0876 ) काबू किया गया है। हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने पुलिस को सूचना दी। हिंदू संगठनों ने रोष जताते हुए नेशनल हाईवे सर्विस रोड जाम कर फैक्ट्री मालिक और चालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान वसीम कुरैशी निवासी गाजियाबाद, हाजी दिलशाद निवासी सदर बाजार नजदीक इकबाल होटल पटियाला, काका सलीम निवासी जमालपुर मलेरकोटला, नासीर अहमद वानी मुजैनपुरा शोपिया जम्मू-कश्मीर, बिलाल अहदम निवासी कुमदयाम शोपिया जम्मू-कश्मीर के तौर पर हुई है।

हरकत में आया फतेहगढ़ साहिब पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और प्रदर्शनकारियों को शांत करवाया। घटना का जायजा लेने के लिए डीआईजी रोपड़ नीलांबरी जगदले, एसएसपी फतेहगढ़ साहिब रवजोत ग्रेवाल, एसपीडी राकेश यादव मौके पर पहुंचे और संबंधित लोगों पर कार्रवाई का भरोसा दिया।

इससे पहले पुलिस थाना मंडी गोबिंदगढ़ में अपने बयान में गोरक्षा दल पंजाब के वाइस चेयरमैन गौतम कुमार निवासी खन्ना ने कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग साहिबाबाद उत्तर प्रदेश के कोल्ड स्टोर से गाय के मांस से भरा ट्रक लेकर पंजाब के रास्ते जम्मू-कश्मीर के सोफिया इलाके में ले जा रहे हैं। मांस को होटल ढाबों पर बेचते हैं। सुबह करीब 6 बजे के आसपास यह ट्रक मंडी गोबिंदगढ़ के नेशनल हाइवे नजदीक डी-मार्ट सर्विस रोड के पास पहुंचा तो उन्होंने अपने साथियों समेत इस ट्रक का घेराव किया। उधर, गोबिंदगढ़ पुलिस थाना में फतेहगढ़ साहिब के एसपीडी राकेश यादव ने बताया कि मांस की जांच करवाई जा रही है। हमने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

श्री ब्राह्मण सभा पंजाब के प्रधान देवी दयाल पराशर ने बताया कि सुबह पांच बजे हमें गोमांस से भरे ट्रक के आने की सूचना मिली थी। हमने ट्रक को काबू कर पुलिस को इसकी सूचना देनी चाही तो शुरुआती दौर में पुलिस ने कार्रवाई में ढील बरती, जिससे मजबूरन हमें रोड जाम करना पड़ा।

गौरतलब है कि पंजाब धीरे-धीरे गोमांस की तस्करी का बड़ा केंद्र बन रहा है। इससे पहले जालंधर, होशियारपुर में भी भारी मात्रा में गोमांस की बरामदगी हो चुकी है।

Share
Leave a Comment
Published by
राकेश सैन