बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक चिंताजनक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के निर्देशक सनोज मिश्रा के लापता होने की जानकारी दी। कंगना ने अपने ममता बनर्जी से निर्देशक को ढूंढने की अपील की है।
कंगना की अपील
कंगना ने सनोज मिश्रा की फोटो शेयर करते हुए बताया कि बंगाल सरकार ने फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के ट्रेलर रिलीज के बाद सनोज के खिलाफ केस दर्ज किया था। उन्होंने आगे बताया कि 14 अगस्त को इस मामले की सुनवाई के लिए सनोज कोलकाता गए थे, जिसके बाद से वे लापता हैं। सनोज की पत्नी ने कंगना से मदद की गुहार लगाई है, जिसके चलते कंगना ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपील की है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और सनोज मिश्रा को सुरक्षित खोजा जाए।
लापता होने से कुछ दिनों पहले, सनोज मिश्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपने जीवन में चल रही मुश्किलों का जिक्र किया था। सनोज ने बताया था कि वे अपने जन्मदिन के मौके पर चित्रकूट में जगत गुरु स्वामी राम भद्राचार्य जी से आशीर्वाद लेने गए थे। उन्होंने कहा कि वे सरकार के दबाव और दमनकारी नीतियों से हतप्रभ हैं और यह भी बताया कि उन्हें अपने जीवन को लेकर गंभीर चिंता हो रही है। इस पोस्ट से सनोज के भीतर की बेचैनी और डर साफ झलक रही थी।
सनोज मिश्रा एक जाने-माने निर्देशक हैं, जिन्होंने समाज और राजनीति के विभिन्न पहलुओं पर फिल्में बनाई हैं। उनकी फिल्में जैसे ‘काशी टू कश्मीर’, ‘राम की जन्मभूमि’, ‘शशांक’ (जो सुशांत सिंह राजपूत की कहानी पर आधारित है), और ‘गांधीगीर’ है। उनकी नवीनतम फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा और राजनीतिक घटनाओं पर आधारित है, जिसके कारण उन्हें धमकियों का सामना करना पड़ा।
सनोज मिश्रा के करीबी लोगों के अनुसार, उन्हें कोलकाता पुलिस ने बुलाया था, जिसके लिए वे 14 अगस्त को कोलकाता गए थे। उसके बाद से उनका फोन बंद है और उनकी कोई खबर नहीं मिली है। निर्देशक की पत्नी ने कंगना से मदद की गुहार लगाई है।
टिप्पणियाँ