आगरा। कोलकाता कांड में पश्चिमी बंगाल की फजीहत के बीच यूपी के आगरा में योगी की पुलिस ने अकेली बिटिया की जान बचाकर बहादुरी और मानवता की ऐसी मिसाल पेश की है कि हर कोई सराहना कर रहा है। घर लौट रही अकेली लड़के पीछे लगे जिहादी गैंग के मंसूबे आगरा पुलिस के एक ट्रैफिक कांस्टेबिल की बहादुरी से पूरे नहीं हो सके। दो किमी लड़की से छेड़खानी, विरोध पर गाली-गलौज कर उसे स्कूटी से गिराए जाने के बाद अपराधियों का इरादा उसके अपहरण का था, लेकिन सिपाही ने अकेले ही उनका मुकाबला करते हुए जिहादी यूसुफ और जहीर सलाखों तक पहुंचा दिया। साथियों की तलाश में पुलिस दबिशें दे रही है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस के अनुसार, रात में बीच सड़क जिहादी गैंग का निशाना बनते-बनते बची युवती आगरा शहर की रहने वाली है। रात 9 बजे वह शहर के ताजगंज क्षेत्र से अपने घर जा रही थी। बालूगंज से बेलनगंज चौराहे की ओर जाते समय उसकी स्कूटी में कुछ खराबी आ गई। रात के समय स्कूटी में दिक्कत होने से परेशान लड़की ने अपने घर फोन कर कुछ लोगों को मदद के लिए वहां बुला लिया। उसके पहचान वाले स्कूटी को पीछे से धक्का देकर आगे बढ़ाने लगे। इस बीच अपराधी किस्म के प्रतीत हो रहे दो अन्य युवक बाइक से वहां आ पहुंचे और स्कूटी सवार युवती से छेड़खानी करने लगे। उसके साथ वालों ने विरोध किया तो धमकाना शुरू कर दिया। यमुना किनारा रोड पर पहुंचते-पहुंचते बाइक सवार दो युवकों के हौसले और बढ़ गए। उन्होंने लड़की के साथ बदसलूकी शुरू कर दी। बाइक सवार स्कूटी सवार लड़की का कई किमी पीछा करते हुए लगातार उससे छेड़खानी किए जाते रहे।
आगरा पुलिस के सोशल मीडिया सेल में तैनात ट्रैफिक पुलिस के सिपाही राजीव अचानक वहां से गुजरे। वह रात में ड्यूटी के बाद सिविल कपड़ो में घर जा रहे थे। उन्होंने बाइक सवार युवकों को स्कूटी से जा रही युवती से छेड़खानी करते देखा तो उन्होंने लड़को को डांटा। बाइक सवार युवक इस पर सिपाही राजीव के साथ भी धमकी की भाषा में बात करने लगे। घटनास्थल से थाना छत्ता कुछ ही दूर है। सिपाही राजीव ने अनहोनी की आशंका के चलते तुरंत ही थाने पहुंचे और वहां मौजूद मिले फोर्स को बगैर एक सैकेंड की देरी के साथ लेकर मौके पर आ गए। जब फोर्स वहां पहुंची, तब भी बाइक सवार युवक युवती से छेड़खानी करते मिले। वे उसे स्कूटी से गिरा चुके थे और उसके अपहरण की फिराक में थे।
पुलिस देखकर हमलावरों ने वहां से भागने की कोशिश मगर फोर्स का पहरा नहीं तोड़ सके और दोनों रंगेहाथ धर लिए गए। डरी-सहमी लड़की पुलिसकर्मियों को धन्यवाद देकर वहां से घर चली गई। किसी ने स्कूटी सवार युवती के साथ छेड़खानी करते युवकों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पकड़े गए बाइक सवार मुस्लिम युवकों की पहचान आगरा में छमछम गली, गुदड़ी मंसूर खां निवासी यूसुफ अली और हींग की मंडी निवासी फिरोज के रूप में हुई है। बाइक यूसुफ की थी। दोनों अपराधी और कट्टर प्रवृत्ति के बताए गए हैं। छत्ता थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया कि युवती का परिवार मामले में रिपोर्ट लिखाने सामने नहीं आया था। युवती की जल्द ही शादी होने वाली है। एंटी रोमियो प्रभारी की ओर से केस दर्ज कर यूसुफ अली और फिरोज को भेज दिया गया है। घटना का वायरल वीडियो देखकर लोग बहादुरी कांस्टेबिल राजीव की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे, जिनकी वजह से एक बेटी के साथ अनहोनी बच गई। आगरा के कुछ सामाजिक संगठन बहादुर सिपाही राजीव को सम्मानित करने की बात भी कह रहे हैं। कांस्टेबिल राजीव अभी मीडिया के सामने नहीं आए हैं मगर उनकी बहादुरी के चर्चे सबकी जुबान पर हैं।
टिप्पणियाँ