बरेली। यूपी के आंवला लोकसभा क्षेत्र में सपा की जीत के बाद से हिन्दू परिवारों पर कट्टरपंथियों के हमले और लड़कियों से छेड़खानी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। मुस्लिम बहुल कस्बे में जिहादी गैंग ने हिन्दू छात्रा पर बीच सड़क तमंचा तानकर छेड़खानी की और बांग्लादेश जैसे हालात पैदा कर जबरन इस्लामिक कन्वर्जन कराने की धमकी दी। पुलिस ने घटना में शामिल आमिर, फैजान, सलीम और अरमान अंटा के खिलाफ केस दर्ज कर दो लोगों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बाकी की तलाश में छापेमारी जारी है।
बरेली के आंवला में हुई घटना से हिन्दू संगठनों में भारी आक्रोश है। घटनाक्रम के मुताबिक, इंटर में पढ़ने वाली एससी वर्ग की छात्रा एक दिन पहले जरूरी कार्य से जनसेवा केन्द्र जा रही थी। जब वह जनसेवा केन्द्र से लौटकर सरगम टाकीज रोड से घर जा रही थी तो रास्ते में आवारा प्रवृत्ति के आमिर और फैजान ने उसको जबरन रोक लिया और तमंचा दिखाकर उससे अश्लीलता करने लगे। उनके दो और साथी भी उनका साथ देते रहे। छात्रा ने छेड़खानी का विरोध किया तो मुस्लिम युवकों ने उसे हत्या की धमकी दी। आतंकित करते हुए उससे कहा कि आंवला के हालात बांग्लादेश जैसे बनाकर उसका जबरन इस्लामिक कन्वर्जन कराएंगे।
छात्रा की चीख-पुकार सुनकर वहां कई राहगीर जुट गए और घटना का विरोध किया। हमलावरों ने भीड़ को भी तमंचा दिखाकर गोली मारने की धमकी दी। ज्यादा लोग जुटे तो आतंक फैला रहे युवक वहां से भागने लगे। इसके बाद वहां भीड़ बढ़ती चली गई। मामले की सूचना मिलते ही भाजपा, हिन्दू जागरण मंच, विश्व हिन्दू परिषद के तमाम कार्यकर्ता आंवला थाने पहुंच गए और सभी दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा किया। हर कोई क्षेत्र में बढ़ रहीं घटनाओं को लेकर रोष जता रहा था।
सूचना पर पुलिस अधिकारी थाने आ गए और कार्रवाई का भरोसा देकर हिन्दू संगठनों को शांत किया। पुलिस ने पीड़ित छात्रा के परिवार ने घटना में शामिल फैजान, आमिर, अरमान अंटा ओर सलीम के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। गिरफ्तारी से बचने को इधर उधर छिपने की कोशिश कर रहे दो शैतान हमलावर पुलिस टीमों की घेराबंदी में फंस गए। मुठभेड़ में फैजान और आमिर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी मानुष पारीख ने मीडिया को बताया कि पुलिस दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने में जुटी है। सभी पर गुंडा एक्ट भी लगाया जाएगा।
आंवला इलाके में हिन्दू परिवारों पर कट्टरपंथियों के हमले और लड़कियों से छेड़खानी की घटनाओं से हिन्दू संगठनों में भारी रोष है। युवा हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष हिमांशु पटेल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में आंवला से सपा की जीत के बाद घटनाएं बहुत बढ़ गई हैं। एक सप्ताह के अंदर ही चार जगहों पर हिन्दू परिवार पर बेटियों को निशाना बनाया जा चुका है। इस्लामिक कट्टरपंथी आंवला के हालात बांग्लादेश जैसे बनाने की धमकियां दे रहे हैं। उन्होंने पुलिस-प्रशासन से आंवला के हालात जल्दी सुधारे जाने की मांग की है।
Leave a Comment