उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट पर रेडियोएक्टिव पदार्थों के लीक होने की घटना सामने आई है। जिसकी चपेट में आने के कारण 2 कर्मचारी बेहोश हो गए हैं। इस घटना के बाद पूरे एयरपोर्ट में अफरा-तफरी मच गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, मामले की खबर लगते ही NDRF-SDRF टीम भी पहुंच गई है। टीम ने 1.5 किलोमीटर के पूरे एरिया को खाली करवा दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट लखनऊ से गुवाहाटी जा रही थी, उसी दौरान एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर स्कैनिंग के दौरान ही मशीन ने बीप की आवाज की। जांच में पता चला कि इस बॉक्स में कैंसर की दवाओं को लकड़ी के बॉक्स में पैक करके रखा गया था।
बताया गया है कि इसमें रेडियो एक्टिव एलीमेंट होता है, जैसे ही कर्मचारियों ने बॉक्स खोला तो तेजी से रेडियोएक्टिव गैस निकली, जिसकी चपेट में 2 कर्मचारी आ गए। बहरहाल, प्रशासन ने अमौसी एयरपोर्ट के 1 किलोमीटर के दायरे को खाली करा लिया है।
टिप्पणियाँ