गत दिनों हिंदू काउंसिल, न्यूजीलैंड ने वहां के लोगों को हिंदू धर्मग्रंथों की जानकारी देने के लिए कक्षाएं शुरू कीं। ये कक्षाएं रोटोरुआ स्थित हिंदू हेरिटेज सेंटर में प्रत्येक रविवार को प्रात: 11 बजे से शुरू होती हैं। इसके माध्यम से बच्चों के साथ बड़ों को भी संस्कृत श्लोकों और मंत्रों की शिक्षा के साथ ही हिंदू ग्रंथों की जानकारी दी जाती है।
ये कक्षाएं हर उस व्यक्ति के लिए हैं, जो हिंदू संस्कृति के बारे में जानने की इच्छा रखता हो। 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा समारोह के दौरान पहली हिंदू धर्मग्रंथ कक्षा का श्रीगणेश हुआ। इन कक्षाओं का नेतृत्व ईश्वरी वैद्य कर रही हैं। ईश्वरी पेशे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं।
वे इन दिनों जॉन पॉल कॉलेज में गणित और विज्ञान पढ़ाती हैं। उनका कहना है, ‘‘मेरी मां ने 5 से 12 वर्ष तक के छात्रों को संस्कृत पढ़ाई है। संस्कृत श्लोकों और मंत्रों का उच्चारण करना मेरे पालन-पोषण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था। यह ज्ञान युवा पीढ़ी को देना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।’’
वहीं हिंदू काउंसिल, न्यूजीलैंड के अध्यक्ष डॉ. गुना मैगेसन का कहना है कि हम लंबे समय से हिंदू धर्मग्रंथों की कक्षाएं शुरू करने की योजना बना रहे थे, जो अब पूरी हुई है। न्यूजीलैंड के अन्य शहरों में भी इन कक्षाओं का विस्तार होने की उम्मीद है।
टिप्पणियाँ