जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने कमर कस ली है। चुनाव आज दोनों राज्यों के चुनावी कार्यक्रम का ऐलान करने जा रहा है। इसके लिए दोपहर 3 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है।
इसे भी पढ़ें: Jammu Kashmir : अमृत काल में LOC से सटे गांवों में पहुंची बिजली
रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्त राजीव कुमार ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा के अधिकारियों के साथ इस संबंध में मीटिंग की थी। उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद ये पहली बार है, जब राज्य विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश है। चुनाव आयोग के सूत्रों का कहना है कि केंद्र शासित प्रदेश में तीन से चार चरणों मतदान कराया जाना है।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड : मुस्लिम युवकों ने तिरंगा रैली निकाली, लहराया फिलिस्तीन का झंडा, पूरे खानदान ने दिया माफीनामा
हालांकि, हाल के दिनों में राज्य में आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं, जो कि सुरक्षित चुनाव के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है। उल्लेखनीय है कि परिसीमन का काम पूरा नहीं हो पाने के कारण जम्मू कश्मीर में लंबे वक्त विधानसभा चुनाव नहीं संपन्न कराया जा सका था। मई 2022 में परिसीमन के बाद अब प्रदेश में विधानसभा सीटों की कुल संख्या 90 हो गई हैं। इसी के साथ जम्मू में 43 और कश्मीर में 47 विधानसभा सीटें हैं।
इसे भी पढ़ें: ‘राम और वाम ने किया हमला’, आरजी कर मेडिकल कॉलेज पर हमले को लेकर ममता बनर्जी का बेहद आपत्तिजनक बयान, पुलिस का किया बचाव
2014 में हुए थे चुनाव
गौरतलब है कि इससे पहले जम्मू कश्मीर में 87 विधानसभा सीटों पर 2014 में चुनाव कराए गए थे। उल्लेखनीय है कि उस दौरान जम्मू में 37 और कश्मीर की 46 सीटों पर चुनाव हुए थे। इसमें से 6 सीटें लद्दाख में थी। बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव जब केंद्र शासित प्रदेश में हुआ था तो उस दौरान वोटरों में काफी उत्साह दिखा था।
टिप्पणियाँ