कोलकाता में डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में विरोध प्रदर्शन तेज होता जा रहा है। इसी क्रम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने देशभर में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है। एसोसिएशन ने घटना के विरोध में शनिवार को सुबह 6 बजे से रविवार सुबह 6 बजे तक 24 घंटे के लिए देशभर में चिकित्सा सेवाएं बंद रखने का ऐलान किया है।
इसे भी पढ़ें: डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या : कोलकाता पुलिस कमिश्नर पर बड़े आरोप, कामदुनी रेप और हत्या मामला भी उठा, वीडियो वायरल
रिपोर्ट के मुताबिक, इसको लेकर आईएमए के अध्यक्ष आरवी अशोकन ने एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि शनिवार को कैजुअल्टी विभाग समेत आवश्यक सेवाएं सामान्य रूप से काम करेंगी। इस बीच कोलकाता के जिस आरजी अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की गई थी, वहां कल चौंकाने वाली घटनाएं हुई थीं। जब कुछ गुंडों आरजी अस्पताल में घुसकर तोड़फोड़ की थी। इस मामले में भाजपा ने टीएमसी के गुंडों पर आरोप लगाया था। बहरहाल, इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। इस मामले में 7 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
महिलाओं ने किया था प्रदर्शन
गौरतलब है कि इससे पहले कोलकाता अस्पताल में महिला डॉक्टर की रेप और हत्या के विरोध में महिलाएं सड़कों पर उतर गईं। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने AIIMS, IIT, IIM, RML समेत कई बड़े संस्थानों की कामकाजी महिलाओं ने कैंडल मार्च निकालकर नारेबाजी की। इस दौरान महिलाओं ने अपनी बच्चियों की सुरक्षा की मांग की। हाथों में तख्तियां और बैनर लिए नारेबाजी करती रही हैं। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं के साथ ही पुरुष भी शामिल हुई। इस बीच मृतक डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए लड़ रहे प्रदर्शनकारी डॉक्टरों का कहना है कि विरोध की मांग जोरदार है और एकदम साफ है कि सुरक्षा नहीं तो ड्यूटी नहीं।
इसे भी पढ़ें: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले की सीबीआई जांच तेज, कई अधिकारियों से पूछताछ
रिपोर्ट के मुताबिक, कहा जा रहा है कि अभी ऐसे शांतिपूर्ण तरीके से और विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे और इसमें नई दिल्ली स्थित एम्स सहित अन्य मेडिकल कॉलेजों में भी शामिल हो सकते हैं। डॉक्टरों ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के ट्रेनीज ने इंसाफ न मिलने तक काम पर वापस नहीं जाने की कसम खाई थी।
टिप्पणियाँ