नैनीताल। दो साल से कबूतरबाजी के मामले में फरार चल रहा मोहम्मद अफजाल आखिरकार दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की इमिग्रेशन स्कैनर मशीन के डेटा बेस पर पकड़ा गया।
नैनीताल जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में मोहम्मद अफजाल के नाम लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने का मामला दर्ज था। पुलिस की जांच पड़ताल में उसके दुबई भाग जाने की जानकारी मिली थी।
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के अनुसार युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर मोहम्मद अफजाल काफी समय से वांछित था। न्यायालय ने वारंट भी जारी किया था। आरोपी को गिरफ्तार करने के पुलिस टीम काफी प्रयास कर रही थी। आरोपी के दुबई में होने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन, नई दिल्ली को इस बारे में जानकारी दी।
दो दिन पहले अफजाल जैसे ही भारत लौटा उसे इमिग्रेशन अधिकारियों ने रोक लिया और पूछताछ के लिए हिरासत में लेते हुए नैनीताल जिला पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने दिल्ली पहुंच कर अफजाल को हिरासत में लेकर रामनगर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार अफजाल अफगानन शेरकोट जिला बिजनौर का रहने वाला है। वह रामनगर, काशीपुर, जसपुर के युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर मोटी रकम ऐंठ कर ठगी कर रहा था।
टिप्पणियाँ