हिन्दी में संदेश देते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रां लिखते हैं, ”सभी भारतवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे जनवरी में अपनी भारत यात्रा के दौरान आपकी गर्मजोशी भरा स्वागत याद है और मैं अपने मित्र @NarendraModi के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी के लिए निर्धारित महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए उत्सुक हूं।”
भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर जहां भारत में आजादी का उत्सव मनाया जा रहा है वहीं दुनिया के अनेक देशों के नेता भारत को इस उत्सव की शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं। अमेरिका सहित अनेक देशों की ओर से भारत का 78वें स्वाधीनता दिवस की बधाइयों का तांता लगा हुआ है।
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर भारतवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। ब्लिंकन ने कहा है, ‘हम इस विशेष दिन पर भारतवासियों के समृद्ध तथा विविधतापूर्ण इतिहास तथा अमेरिका-भारत रिश्तों के उजले भविष्य का उत्सव मना रहे हैं।’
देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए अपनी ओर से शुभकामनाएं दी हैं वहीं विदेशों में स्थित भारतीय दूतावासों और उच्चायोगों ने विशेष कार्यक्रम आयोजित करके भारतीय समुदाय के साथ यह उत्सव मनाया है।
अमेरिका से ब्लिंकन ने अपने संदेश में आगे कहा कि भारत और अमेरिका के बीच गहरा संबंध है, जो लोकतंत्र, आजादी तथा मानवीय गरिमा को लेकर दोनों देशों की साझी प्रतिबद्धता पर टिका है। उन्होंने कहा कि हमारी समग्र वैश्विक तथा रणनीतिक साझेदारी हमारे लोगों, हमारी अर्थव्यवस्थाओं के बीच गहरे रिश्तों पर टिकी है।
अपने एक्स हैंडल पर हिन्दी में संदेश देते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रां लिखते हैं, ”सभी भारतवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे जनवरी में अपनी भारत यात्रा के दौरान आपकी गर्मजोशी भरा स्वागत याद है और मैं अपने मित्र @NarendraModi के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी के लिए निर्धारित महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए उत्सुक हूं।”
भारत में नॉर्वे की राजदूत मे-एलिन स्टेनर ने अपने देश की ओर से भारत को स्वतंत्रता दिवस के इस आनंद की बधाई दी है। स्टेनर ने अपने संदेश में लिखा है, ‘हैप्पी इंडिपेंडेंस डे इंडिया! नॉर्वे से सप्रेम प्रेषित! स्वतंत्रता दिवस की दिल से हार्दिक शुभकामनाएं!’
भारत को बधाई देते हुए यूक्रेन के विदेश मंत्री ने लिखा, “स्वतंत्रता की 77वीं वर्षगांठ के मौके पर भारत गणराज्य के लोगों और @MEAIndia के हमारे सहयोगियों को शुभकामनाएं! हम आशा करते हैं कि संबंधों को और गहरा करते हुए हम अपने राष्ट्रों के पारस्परिक लाभ के रास्ते पर बढ़ेंगे।”
उधर भारत के प्रति लंबे समय से दुर्भावनाएं पाले रखने के बाद अब भारत के महत्व को समझकर नजदीकियां बढ़ाने की इच्छा दर्शा रहे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने अपने संदेश में लिखा है, “भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैं राष्ट्रपति @rashtrapatibhvn, प्रधानमंत्री @narendramodi और भारत के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। इतिहास में निहित हमारी स्थायी मित्रता मालदीव और क्षेत्र में समृद्धि और विकास को बढ़ावा देने के लिए विकसित हुई है। भविष्य की ओर देखते हुए मुझे विश्वास है कि हमारी साझेदारी मजबूत होती जाएगी, जिससे हम पारस्परिक समृद्धि और साझा लक्ष्य प्राप्त कर पाएंगे।”
नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने अपने शुभकामना संदेश में एक्स पर लिखा, “प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी और भारत के लोगों को 78वें स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक बधाई! यह दिन हम दोनों देशों के बीच मित्रता और सहयोग के बंधन को और मजबूत करे। नेपाल-भारत संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हूं।”
अपने संदेश में @narendramodi और @PMOIndia हैंडल को टैग करते हुए भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने अपने बधाई संदेश में एक्स पर लिखा, “भारत सरकार और भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! भूटान और भारत के बीच विशेष मित्रता और भी मजबूत हो।”
टिप्पणियाँ