बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इसी क्रम में ब्रिटेन की हाउस ऑफ लॉर्ड्स की सदस्य बैरोनेस संदीप वर्मा ने प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से बांग्लादेश में हिन्दुओं को बचाने के लिए कार्रवाई करने की मांग की है। इसको लेकर बैरोनेस संदीप वर्मा ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है।
इसे भी पढ़ें: Bangladesh: कट्टरपंथियों को राष्ट्रपिता Mujeeb की याद भी नहीं बर्दाश्त, श्रृद्धांजलि दे रहे लोगों पर हिंसक हमला
रिपोर्ट के मुताबिक, बैरोनेस ने अपने पत्र में कहा कि मैं आपको अपने परिवार, मित्रों सामुदायिक संगठनों की ओर से उठाई गई चिंताओं को लेकर लिख रही हूं। बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर गिरोहों द्वारा किए गए क्रूर हमलों, धार्मिक पूजा स्थलों, व्यवसायों और घरों को जलाए जाने और पुलिस के बहुत कम हस्तक्षेप के बावजूद निर्दोष लोगों पर अनगिनत हिंसा की घटनाओं के बारे में चिंता है।
इसे भी पढ़ें: WHO ने Mpox को फिर से वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया, कांगों में हालात सबसे बुरे
बैरोनेस ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। बैरोनेस वर्मा प्रधानमंत्री स्टार्मर से इस मामले में हाई लेवल पर एक्शन लेने की मांग करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों पर उत्पीड़न और हमलों को बरकरार रहने की इजाजत नहीं दी जा सकती है।
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश सांप्रदायिक हिंसा:अल्पसंख्यक समुदायों पर हमले, कट्टरपंथियों ने आध्यात्मिक रूप से अस्थिर करने का प्रयास किया
हाउस ऑफ लॉर्ड्स की सदस्य ने हिन्दुओं के खिलाफ हो रही हिंसा की तत्काल सार्वजनिक निंदा की मांग की। उन्होंने बांग्लादेशी सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस को अपराधों के अपराधियों को सजा दिलाने के लिए कानून और अदालतों की पूरी ताकत का इस्तेमाल करने का आदेश देने की मांग की।
इसे भी पढ़ें: US: Ram Mandir को लेकर मन में जमी नफरत उगली अमेरिकी भारतीय Muslims ने, India Day Parade पर उठाए सवाल
टिप्पणियाँ