बरेली। यूपी के बरेली जिले से सामने आई खून में नहाई बुजुर्ग हिन्दू महिला की यह तस्वीर कलेजा कंपा देने वाली है। पुलिस में शिकायत से बौखलाए जादू-टौना करने वाले कट्टरपंथी अली मोहम्मद ने व्यापारी की बूढ़ी मां पर दुकान में घुसकर जानलेवा हमला किया। लोहे की रॉड मारकर मीना गुप्ता के दांत तोड़ दिए और हिन्दू परिवार को घर छोड़कर भागने की धमकी देकर कहा कि पंगा लिया तो पाकिस्तान-बांग्लादेश जैसा हाल यहां भी कर दिया जाएगा। पुलिस ने हमलावर अली को गिरफ्तार तो कर लिया है मगर घटना से हिन्दू संगठनों में भारी आक्रोश नजर आ रहा है।
कट्टरपंथी अली मोहम्मद के हमले में गंभीर रूप से घायल हुईं बुजुर्ग मीना गुप्ता बरेली के कस्बा सिरौली की निवासी हैं। बेटा अंकित गुप्ता मोहल्ले में किराने की दुकान चलाता है। व्यापारी अंकित ने ‘ पाञ्चजन्य ’ को बताया कि पड़ोस में रहने वाला अली मोहम्मद बेहद कट्टर विचारों का है और जादू-टौना करता रहता है। कुछ दिन पहले वह घर के सामने आग जला रहा था तो उसे रंगेहाथ पकड़ लिया था। अंकित के अनुसार, अली मोहम्मद की खुराफात के बारे में थाने में शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस ने मामले को हल्के में लिया और उसके खिलाफ उस समय कार्रवाई नहीं की।
उस वक्त कार्रवाई न होने से कट्टरपंथी अली मोहम्मद के हौसले और बढ़ गए और वह हिन्दू परिवार को सबक सिखाने की योजना बनाने लगा। एक दिन पहले हिन्दू दुकानदार की मां मीना गुप्ता प्रतिष्ठान पर अकेली बैठी थीं तो अचानक अली मोहम्मद हाथ में लोहे की रॉड लेकर वहां आ पहुंचा और जानलेवा हमला कर दिया। अली मोहम्मद ने मीना गुप्ता का गला दबाने की कोशिश की। वह चीखीं तो उसने लोहे की रॉड मारकर उनका जबड़ा तोड़ दिया। हमले में मीना गुप्ता के कई दांत टूटकर गिर गए और पूरा जबड़ा फ्रेक्चर हो गया। घटना के समय आसपास कई लोग मौजूद थे, लेकिन अली मोहम्मद की दहशत की वजह से कोई भी मीना गुप्ता को बचाने के लिए आगे नहीं आया। घायल मीना गुप्ता के परिवार का कहना है कि कट्टरपंथी अली मोहम्मद ने धमकी दी है कि घर-दुकान छोड़कर भाग जाएं वरना हालात पाकिस्तान-बांग्लादेश जैसे कर देगा।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने मामले को इस बार भी हल्के में लिया है और सही धाराओं में रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। घटना से पूरा परिवार दहशत में हैं। हमले के बाद भी अली मोहम्मद इलाके में बेखौफ धमकियां देता घूम रहा था और पुलिस उसकी घेराबंदी नहीं कर पा रही थी। पीड़ित परिवार ने ही अगले दिन सूचना देकर दरोगा-सिपाही बुलाए और हमलावर को पकड़वाया। थाना प्रभारी सिरौली रवि कुमार का कहना है कि केस दर्ज कर हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी ओर, घटना से हिन्दू संगठनों में रोष है। हिन्दूवादी नेताओं ने पुलिस-प्रशासन से दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है।
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है कि बांग्लादेश में हिन्दू विरोधी हिंसा के बीच इस्लामिक कट्टपंथी बरेली में भी बांग्लादेश जैसे हालात पैदा करने की धमकी दे रहे हों। कुछ ही दिन पहले बरेली में आंवला नगर पालिका परिषद के चेयरमैन सैयद आबिद अली ने एक वाल्मीकि परिवार को घर जाकर आतंकित किया था और धमकी दी था कि घर छोड़कर नहीं भागे नहीं तो बांग्लादेश जैसा हाल करेंगे। आबिद अली लंबे वक्त समाजवादी पार्टी के नेता रहे हैं और इस बार बसपा से लोकसभा चुनाव लड़े थे। बरेली में आंवला के बाद सिरौली कस्बे में भी उसी तरह की घटना हुई है। खास बात ये है कि यह दोनों ही कस्बे आंवला लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा हैं, जहां से इस बार चुनाव में समाजवादी पार्टी को जीत मिली थी और उसके बाद से ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं।
Leave a Comment