देश आज (15 अगस्त ) स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ मना रहा है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11वीं बार लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसका थीम ‘विकसित भारत @ 2047’ रखा गया है। इस बार स्वतंत्रता दिवस में शामिल होने के लिए 6000 से अधिक स्पेशल गेस्ट को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से पारंपरिक पोशाकों के साथ 2000 लोगों को भी इस समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है।
इसे भी पढ़ें: ‘लहराता तिरंगा हृदय को उत्साह से भर देता है’, राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का राष्ट्र के नाम संदेश
रिपोर्ट के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस के संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत के संकल्प को लेकर अपना संबोधन देंगे। माना जा रहा है कि वह अपने संबोधन में बांग्लादेश में संकट की स्थिति, विशेष रूप से अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाए जाने का उल्लेख भी कर सकते हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी पिछले 10 वर्षों में शुरू किए गए सुधारों, विकास कार्यक्रमों और कल्याणकारी उपायों ने लोगों के जीवन को कैसे प्रभावित किया है, इसको लेकर चर्चा कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: हिंदू समाज एकजुट, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ जुटे हजारों लोग, वंदे मातरम् की गूंज, देखें Video
21 तोपों की दी जाएगी सलामी
गौरतलब है कि इस दौरान लाल किले में कार्यक्रम के दौरान जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झंडा फहराने के लिए लाल किले की प्राचीर पर पहुंचेंगे तो उनका स्वागत 105 एमएम लाइट फील्ड गन का इस्तेमाल करके उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। जैसे ही प्रधानमंत्री झंडा फहराएंगे, वैसे ही स्वदेशी एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टरों पुष्प वर्षा की जाएगी। वायुसेना के कमांडरों द्वारा यह हवाई प्रदर्शन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस मौके पर अगले दशकों में देश को विकसित बनाने की रुपरेखा पेश कर सकते हैं।
बहरहाल, स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया है।
टिप्पणियाँ