सहारनपुर। यूपी के सहारनपुर जिले में कुख्यात तस्कर जावेद को पकड़ने गई पुलिस टीम पर मुस्लिम बस्ती में हिंसक भीड़ ने हमला कर दिया। हमलावरों ने पुलिसकर्मियों के साथ जमकर मारपीट की। सबकी वर्दियां फाड़ दीं और आंखों में मिर्ची झोंकककर पकड़े गए तस्कर को छुड़ा लिया। गाड़ी तोड़ दी। हमले में महिला दरोगा सहित छह पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। घटना में 56 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस टीम पर हमले की दुस्साहसिक घटना सहारनपुर में थाना नकुड़ क्षेत्र के घाटमपुर गांव में हुई है। पुलिस के अनुसार, अंबेहटा चौकी प्रभारी नरेन्द्र भड़ाना को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले खतरनाक अपराधी जावेद टिकू के गांव में छिपे होने की सटीक सूचना मिली थी। जानकारी मिलते ही चौकी इंचार्ज ने पुलिसकर्मियों के साथ घाटमपुर में जावेद के ठिकाने पर छापेमारी कर उसे दबोच लिया।
मुस्लिम बस्ती में तस्कर जावेद के शोर मचाने पर चारों ओर से हमलावर हाथों में लाठी-डंडे, ईंट लेकर बाहर निकल आए और पुलिस टीम पर अचानक हमला कर दिया। सब कुछ इतना तेजी से हुआ कि पुलिसकर्मियों को बचाव का मौका भी नहीं मिला। हमलावर भीड़ में शामिल लोगों ने पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्चें झोंककर जावेद को छुड़ाकर भगा दिया। पुलिस की गाड़ी तोड़ दी। सब इंस्पेक्टर अंजू सिंह, सिपाही राधा, मतीन, राहुल राणा, लोकेश तोमर के साथ भीड़ ने जमकर मारपीट की। इसमें ये सभी पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पुलिस टीम पर हमले की सूचना मिलते ही अफसरों ने कई थानों का फोर्स मौके पर भेजा तो हमलावर घरों से फरार हो गए। पुलिस टीमों ने छापेमारी कर हमले में शामिल सद्दाम हुसैन व इमराना को गिरफ्तार कर लिया है। सहारनपुर के एसपी देहात सागर जैन ने मीडिया को बताया कि हमले का वीडियो सामने आने के बाद हमलावरों की पहचान की जा रही है। घटना में शामिल 31 नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तस्कर जावेद सहित बाकी हमलावरों की तलाश में दबिशें जारी हैं।
टिप्पणियाँ