भोपाल, (हि.स.)। सावन मास में श्रद्धालु भगवान शिव की कृपा पाने के लिए उपवास करते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक डॉग भी यह उपवास कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राहुल गांधी की सुरक्षा में तैनात रह चुका उज्जैन पुलिस का श्वान ‘खली’ भी सावन मास में उपवास रख रहा है। सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर में ड्यूटी पर आते ही वह सबसे पहले भगवान को नमन करता है। इसके बाद जांच करता है। दिनभर वह मात्र दूध व फल ही खाता है। आम दिनों में उसकी डाइट में नानवेज मिक्स पेडिग्री, अंडे व दूध शामिल रहता है।
डॉग टीम के एसआई महेश शर्मा ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन डॉग टीम के पास जर्मन शेफर्ड प्रजाति का श्वान खली है। इसकी उम्र चार साल है। वह फरवरी में ही शाजापुर से उज्जैन पदस्थ हुआ है। सावन मास में बाबा श्री महाकालेश्वर की सवारी के पूर्व मंदिर परिसर की जांच की जाती है। श्वान खली श्रावण सोमवार को उपवास रख रहा है। महाकाल मंदिर में ड्यूटी पर आते ही वह सबसे पहले भगवान को नमन करता है। इसके बाद दिनभर वह केवल दूध, पपीता व अन्य फल ही लेता है।
एसआई शर्मा ने बताया कि खली की डाइट के लिए हर माह 16 हजार रुपये मिलते हैं। आम दिनों में उसकी डाइट में नानवेज मिला पेडिग्री, अंडे, दूध, रोटी व फल शामिल रहते हैं। सोमवार को वह दिनभर मात्र दूध व फल लेता है। इससे उसे कोई परेशानी नहीं होती है। खली रोजाना एक घंटे बम डिस्पोजल स्क्वाड की टीम के साथ अभ्यास करता है। इसके बाद वह सर्चिंग में लगता है। जिले में आयोजित होने वाले सभी बड़े आयोजनों में खली की ड्यूटी लगाई जाती है।
टिप्पणियाँ