कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने बांग्लादेश हिंसा को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो कुछ बांग्लादेश में हो रहा है वह भारत में भी हो सकता है। वह मुजीबुर रहमान की पुस्तक ‘शिकवा-ए-हिंद, भारतीय मुसलमानों का राजनीतिक भविष्य’ के विमोचन के अवसर पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने यह विवादित बयान दिया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा, “कश्मीर में सब कुछ सामान्य लग सकता है, यहां सब कुछ सामान्य लग सकता है। हम जीत का जश्न मना रहे हैं, हालांकि निश्चित रूप से कुछ लोगों का मानना है कि वह जीत या 2024 की सफलता शायद मामूली थी, शायद अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है।”
इसके साथ ही, समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, उन्होंने कहा, “बांग्लादेश में जो हो रहा है, वह यहां भी हो सकता है। हमारे देश में इसका प्रसार इसे उस तरह फैलने से रोकता है जिस तरह यह बांग्लादेश में फैला है।”
शेख हसीना बांग्लादेश छोड़ने पर हुईं मजबूर
बांग्लादेश में पिछले कुछ दशकों में राजनीतिक अस्थिरता, मजहबी कट्टरता और हिंसा की घटनाएँ बढ़ी हैं। वहां पर अल्पसंख्यक समुदायों पर हमले और हिंसा के कई मामले सामने आए हैं। जुलाई में बांग्लादेश में सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों की लहर चली, जिसके कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देकर देश छोड़कर भागना पड़ा। फिलहाल वह भारत में हैं और किसी अन्य देश में शरण लेने की तैयारी कर रही हैं। तख्तापलट के बाद भी बांग्लादेश में हिंसा जारी है।
टिप्पणियाँ