वाराणसी जनपद में कुछ अराजकतत्वों ने कांवड़ियों के साथ मारपीट की। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ हमलावरों ने कांवड़ियों को दौड़ाकर पीटा। यह भी बताया जा रहा है कि हमलावरों ने कांवड़ियों का कपड़ा भी फाड़ दिया। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
पुलिस का कहना है कि इस घटना के संबंध में किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं प्राप्त हुई है और फिलहाल वाराणसी जनपद के किसी थाने में इस सम्बंध में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। मगर वायरल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कराई जा रही है। घटना में शामिल अभियुक्तों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि घटना के बारे में वायरल सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से ही पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई है। इस वायरल सीसीटीवी फुटेज को संज्ञान में लिया गया है और हर पहलू की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि पता लगाया जा सके कि घटना वाराणसी जनपद के किस थाना क्षेत्र की है।
वीडियो को देखकर के ऐसा लग रहा है कि यह घटना रात के समय की है और सड़क मार्ग से कांवड़ यात्री, कांवड़ लेकर जा रहे हैं। उसी समय हमलावरों से कावड़ यात्रियों की कुछ बातचीत शुरू होती है। उसके बाद कुछ युवक कांवड़ियों से मारपीट करने लगते हैं।
टिप्पणियाँ