जम्‍मू एवं कश्‍मीर

जम्मू-कश्मीर नार्को-आतंकवाद से जुड़े थे छह सरकारी कर्मचारी, नौकरी से निकाला

पाकिस्तान की आईएसआई और उसकी धरती से संचालित आतंकी संगठनों द्वारा चलाए जा रहे नार्को-आतंकवाद नेटवर्क का हिस्सा थे

Published by
WEB DESK

श्रीनगर, (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर सरकार ने नार्को-आतंकवाद से जुड़े होने के आरोप में छह कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि पांच पुलिसकर्मियों और एक शिक्षक को ड्रग्स के जरिए आतंकियों को आर्थिक मदद पहुंचाने के आरोप में नौकरी से निकाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के नेतृत्व वाले प्रशासन ने इन कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के लिए भारतीय संविधान के अनुच्छेद 311 (2) (सी) का इस्तेमाल किया है।

उन्होंने कहा कि जांच से पता चला है कि वे पाकिस्तान की आईएसआई और उसकी धरती से संचालित आतंकी संगठनों द्वारा चलाए जा रहे नार्को-आतंकवाद नेटवर्क का हिस्सा थे।

Share
Leave a Comment