मुरादाबाद। राजनैतिक विरोध को लेकर इस्लामिक कट्टरपंथी समाज में जहर के बीज बोने से भी बाज नहीं आ रहे। यूपी के संभल मुरादाबाद में भाजपा समर्थक बुजुर्ग की मौत पर इमाम को नमाज नहीं पढ़ने दी। जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद पुलिस ने इस मामले में सपा के पूर्व चेयरमैन सलीम और इमाम राशिद सहित पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, भाजपा का समर्थक की मौत पर नमाज नहीं पढ़ने देने की घटना मुरादाबाद की कुंदरकी नगर पंचायत में सामने आई है। कुंदरकी कस्बे में कायस्थान मोहल्ला के रहने वाले पीड़ित दिलनवाज खान ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी और जिले पुलिस-प्रशासनिक अफसरों को जानकारी दी थी। दिलनाज ने शिकायत में था कि उनके पिता अलीदाद खान की 23 जुलाई को हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई थी। जब वह इमाम राशिद के पास जनाजे की नमाज के लिए कहने गए तो इमाम ने यह कहकर नमाज पढ़ने से मना कर दिया कि तुम भाजपा को वोट देते हो।
दिलनवाज के अनुसार, उसके मोहल्ले के सपा नेता पूर्व चेयरमैन असलम, शमीम, सराफत, मतीन ने उसे धमकाया कि भाजपा को समर्थन और वोट देने का खामियाजा तो भुगतना पड़ेगा। दो जान से मारने की धमकी भी दी गई। शिकायत को गंभीरता से लेकर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने तत्काल एसीएम बिलारी विनय सिंह और एसपी देहात को मामले की जांच के आदेश दिए। जांच में आरोप सही पाए गए। जिसके इमाम राशिद व पूर्व सपा चेयरमैन सलीम सहित पांच लोगों के खिलाफ थाना कुंदरकी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
बता दें कि कुंदरकी में मृतक अलीदाद के परिवार के लोग काफी दिनों से भाजपा से जुड़े बताए जाते हैं। वर्ष 2022 में हुए नगर पंचायत चुनाव हुए अलीदाद के भतीजे रिजवान वार्ड सदस्य का चुनाव भी भाजपा से लड़ा था। बुजुर्ग अलीदाद पार्टी की बैठकों में भी देखे जाते थे। बेटे दिलनवाज कहते हैं कि भाजपा को वोट देने की वजह से ही उनके पिता की मौत पर इमाम ने जनाजे की नमाज पढ़ने से इनकार किया। इसके बाद दूसरे इमाम से जनाजे की नमाज पढ़वाई गई। कट्टरपंथियों से उनके परिवार की जान को खतरा बताया गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष आकाश पाल ने मीडिया को बताया कि अलीदाद का परिवार भाजपा से जुड़ा रहा है। यह दुर्भाग्य पूर्ण है कि भाजपा को वोट देने पर परिवार के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है। मामला सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना है। एसपी देहात संदीप मीणा ने पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
टिप्पणियाँ