पिछले मुकाबले में बेल्जियम से हार के बाद भारतीय हॉकी टीम ने जोरदार वापसी की है। ऐसी वापसी की 52 साल का रिकॉर्ड टूट गया। पूल बी के मुकाबले ने भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 3-2 से हरा दिया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दो और अभिषेक ने एक गोल दागा। 1972 के बाद ओलंपिक में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है।
आज के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉम क्रेग ने एक और ब्लेक गोवर्स ने एक गोल किया। भारत ने 1972 के म्यूनिख ओलंपिक के बाद ऑस्ट्रेलिया को हराया है। यह भी बता दें कि भारतीय हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहले ही पहुंच चुकी है।
तीरंदाजी टीम सेमीफाइनल में
भारतीय मिश्रित तीरंदाजी टीम ने ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल में स्पेन को हरा दिया है। अंकिता और धीरज की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला इटली या फिर कोरिया से होगा।
हैट्रिक लगाने की तैयारी में मनु भाकर
पेरिस ओलंपिक में भारतीय निशानेबाज मनु भाकर का जादू चल रहा है। दो पदक जीतकर अब वह तीसरे इवेंट के फाइनल में हैं। मनु भाकर ने 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में जगह बनाई है। अब वह मेडल की हैट्रिक लगाने के करीब हैं। मनु भाकर ने इसी ओलंपिक पहले ही इतिहास रच चुकी हैं। एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली वह पहली भारतीय हैं। शुक्रवार को 25 मीटर पिस्टल के इवेंट में मनु ने फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले शूटिंग के लिए मिक्स्ड टीम 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने कांस्य पदक जीता था। इससे पूर्व मनु भाकर सिंगल में भी भारत की झोली में कांस्य पदक डाल चुकी हैं।
टिप्पणियाँ