गत 27 और 28 जुलाई को भुवनेश्वर में भारतीय किसान संघ की दो दिवसीय अखिल भारतीय प्रबंध समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें देशभर के 200 से अधिक किसान प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। बैठक के प्रथम दिन भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष बद्रीनारायण चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष रामभरोसे वासोतिया, महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्र, संगठन मंत्री दिनेश कुलकर्णी, महिला आयाम प्रमुख मंजु दीक्षित, मंत्री वीणा सतीश, सुशीला सिंह की उपस्थिति में भारत माता, भगवान बलराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया गया।
बैठक में दो प्रस्ताव पारित किए गए। पहला प्रस्ताव किसान हितैषी बीज कानून से संबंधित है। इसमें कहा गया है कि सरकार किसान हितैषी बीज कानून तत्काल बनाए। बीज कानून न होने के कारण नकली, अप्रामाणिक व अनधिकृत बीज धड़ल्ले से बाजार में बिक रहे हैं। इन बीजों के कारण किसानों का भारी नुकसान हो रहा है।
दूसरे प्रस्ताव में कहा गया है कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद किसान-हित की आड़ में संदिग्ध समझौतों से बाज आए। बैठक में कृषि लागत कम करने पर मंथन भी हुआ। देशभर से आए किसानों ने सुझाव रखे कि सरकार को किसान सम्मान निधि में वृद्धि कर किसान को आर्थिक मदद देनी चाहिए। किसानों द्वारा कृषि उपकरणों पर जीएसटी कम करने की मांग भी रखी गई। किसानों ने सस्ती बिजली और पानी देने की मांग की।
गत जुलाई को विद्या भारती, सिक्किम की वार्षिक साधारण सभा सरस्वती विद्या निकेतन, रानीपुल, गंगतोक में आयोजित हुई। इसमें सर्वसम्मति से सी. के. राई को अध्यक्ष चुना गया। इसके बाद उन्होंने नई समिति का गठन किया। इस अवसर पर कुछ छात्रों को सम्मानित भी किया गया। बता दें कि सिक्किम में विद्या भारती के अनेक विद्यालय संचालित हो रहे हैं, जिनमें बड़ी संख्या में छात्र पढ़ते हैं।
Leave a Comment