ओलंपिक गेम्स में पेरिस से गुरुवार को भारत ने एक और मेडल जीत लिया है। स्वप्नि कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में भारत की झोली में कांस्य पदक डाला। अब भारत के पास कुल तीन पदक हो गए हैं। तीनों ही कांस्य पदक हैं।
वहीं, मुक्केबाजी में भारत को हार का सामना करना पड़ा। भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन महिलाओं के 50 किलोग्राम भारवर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीन की मुक्केबाज वू यू से हार गईं। तीरंदाज प्रवीण जाधव को भी हार का सामना करना पड़ा। जाधव को चीन के काओ वेनचाओ ने 0-6 से हराया। इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक में पुरुष तीरंदाजी में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई है।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम बेल्जियम से हार गई है। बेल्जियम ने पूल बी के मैच में भारत को 1-2 से हराया । भारतीय टीम अभी तक अजेय थी। हार के बावजूद भारत को निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भारतीय टीम पहले ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है।
शूटिंग में भारत का सुनहरा दौर
ओलंपिक में शूटिंग के लिए मिक्स्ड टीम 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने कांस्य पदक जीता। इससे पहले मनु भाकर सिंगल में भी भारत की झोली में कांस्य पदक डाल चुकी हैं। भारत इस ओलंपिक में दो मेडल जीत चुका है। दोनों ही कांस्य पदक हैं। शूटिंग में भारत का फिर से सुनहरा दौर लौटा है। मनु भाकर और सरबजोत ने शूटिंग में कोरिया की टीम को हराया। उन्होंने इवेंट को 16-10 के अंतर से अपने नाम किया। शूटिंग में इससे पहले भारत ने 12 साल पहले लंदन ओलंपिक में दो पदक अपने नाम किए थे। गगन नारंग और विजय कुमार शर्मा ने क्रमश: ब्रॉन्ज और सिल्वर मेडल जीता था।
Leave a Comment