बिहार के सीतामढ़ी इलाके से मानव तस्कर शमशेर खान को पकड़ा गया है। वह रक्सौल से एक हिंदू लड़की को झूठे प्रेम जाल में फंसा लिया था और उसे तमिलनाडु लेकर चला गया। वहां उसने बुर्के में लड़की की फोटो फेसबुक पर अपलोड की। एनसीपीसीआर की टीम की मदद से आरोपी को दबोच लिया गया है। बताया जा रहा है कि इससे पहले उसने एक और महिला को फंसाया था। आरोपी शमशेर खान पहले से शादीशुदा है और उसके पांच बच्चे भी हैं।
शमशेर खान खाजुरीबाड़ी, हरीपुर, अररिया का रहने वाला है। वह मानव तस्करी करता है। हिंदू नाबालिग लड़की को फंसाने से पहले वह एक महिला को भगाकर रक्सौल लाया था। उसने महिला को रक्सौल में ही कहीं छोड़ दिया। इसके बाद उसने हिंदू व्यापारी को निशाना बनाया। आरोपी उनके यहां काम करने लगा। यहां उसने व्यापारी की नाबालिग हिंदू बेटी को अपने मोहजाल में फंसाया। लड़की कक्षा आठ में पढ़ती थी। शमशेर दुकान से पैसे चुराकर लड़की को साथ लेकर तमिलनाडु भाग गया। उसने वहां लड़की का बुर्का पहने फोटो फेसबुक पर अपलोड किया। व्यापारी की शिकायत देने के बाद खोजबीन शुरू की गई। मामला एनसीपीसीआर तक पहुंचा। एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो और एसएसबी की एएटीयू टीम के इंस्पेक्टर मनोज शर्मा और मिशन मुक्ति फाउंडेशन ने आउटस्ट्रेच्ड आर्म्स नाम से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। शमशेर खान को एक सप्ताह तक ट्रैस किया गया। यह तो पता चला कि वह तमिलनाडु में, लेकिन वहां कहां है यह पता नहीं चल पा रहा था। बाद में उसकी लोकेशन सीतामढ़ी में मिली। इसके बाद पुपरी थाना क्षेत्र से उसे दबोच लिया गया। वहीं पीड़ित लड़की ने पूछताछ में इतना ही बताया है कि उसे बाहर ले जाकर इस्लाम के अनुसार बुर्का पहनाया गया।
इसके साथ ही प्रियांक कानूनगो अध्यक्ष राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण एनसीपीसीआर भारत सरकार नई दिल्ली, इन्स्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा क्षेत्रक मुख्यालय, एस.एस.बी बेजपारा मँगलदोई (असम) और डाइरेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह मिशन मुक्ति फाउंडेशन नई दिल्ली ने मिलकर “आउटस्ट्रेच्ड आर्म्स Outstretched Arms नामक रेस्क्यू ऑपरेशन लॉन्च किया।
इन्होंने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रियंक कानूनगो (अध्यक्ष, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोगी), इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा क्षेत्रक मुख्यालय, एस.एस.बी बेजपारा मँगलदोई असम, डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह मिशन मुक्ति फाउंडेशन दिल्ली, पुपरी थाना सीतामढ़ी बिहार के पुलिस निरीक्षक चंद्र भूषण कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अजीत कुमार सिंह, उपनिरीक्षक मनोज कुमार,उपनिरीक्षक शिवप्रिया कुमारी।
टिप्पणियाँ