इजरायल और हमास के बीच बीते 10 माह से चल रहे युद्ध के कारण सुलग रहे मिडिल ईस्ट में एक और युद्ध शुरू होने की प्रबल आशंकाएं दिख रही हैं। लेबनानी आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के हमले में इजरायल के 12 बच्चों की मौत के बाद भड़के इजरायल के बयानों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि लेबनान में कभी भी युद्ध शुरू हो सकता है। दूसरी ओर नेता लगातार इस कोशिशों में लगे हुए हैं कि जल्द से जल्द इस मुद्दे को कूटनीति के जरिए सुलझाया जाए।
गोलान हाईट्स हमले के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका के अपने दौरे को खत्म कर वापस इजरायल लौट आए हैं। उन्होंने आपातकालीन डिफेंस कैबिनेट की बैठक बुलाई। नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री योव गैलेंट, रक्षा मंत्रालय के महानिदेशक, मोसाद और शिन बेट खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों के साथ मीटिंग। इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि कैबिनेट ने पीएम और रक्षा मंत्री को हिजबुल्लाह के खिलाफ हमले के तरीकों और समय को निर्धारित करने को कहा है।
इसे भी पढ़ें: ‘मरने वालों में 10-20 साल के बच्चे थे…भारी कीमत चुकानी पड़ेगी’, हिजबुल्लाह के हमले पर भड़के बेंजामिन नेतन्याहू
इजरायली अधिकारियों का स्पष्ट आरोप है कि ये हमला हिजबुल्लाह ने किया था। इससे पहले रविवार को पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने धमकी दी थी कि हिजबुल्लाह को इस हमले की भारी कीमत चुकानी होगी।
कूटनीतिक समाधान में लगे वैश्विक नेता
मध्य पूर्व में धधकती युद्ध की आशंकाओं से वैश्विक नेता सहम गए हैं। हिजबुल्लाह के हमले की निंदा करते हुए व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने कहा है कि अमेरिका इस मामले में कूटनीतिक समाधान की ओर काम कर रहा है, जो कि हमलों को रोकेगा। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने टोक्यो में कहा, “हम संघर्ष को बढ़ते और फैलते नहीं देखना चाहते हैं।” फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी दोनों पक्षों से कूटनीतिक समाधान का आग्रह किया है।
क्या है पूरा मामला
इजरायल के गोलान हाइट्स पर लेबनान के हिजबुल्लाह की ओर से कई रॉकेट दागे गए थे, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में बच्चे भी शामिल थे। इजरायल के मुताबिक, यह 7 अक्टूबर की लड़ाई शुरू होने के बाद हिजबुल्ला का सबसे बड़ा हमला है। लेबनान से दागे गए रॉकेट गोलान हाइट्स के उत्तरी ड्रूज शहर मजदल शम्स में एक फुटबॉल मैदान पर गिरा था। इजरायल ने कहा कि उसने लेबनान से इजरायली इलाके में गिरने वाले 30 प्रोजेक्टाइल की पहचान की है। इस हमले के बाद इस बात की आशंका जताई जा रही है कि इजरायल अब हमास के साथ-साथ हिजबुल्लाह से भी लड़ेगा।
टिप्पणियाँ