दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित यूपीएसएसी कोचिंग सेंटर ‘राव आईएएस’ सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से डूब कर दो छात्रों की मौत हो गई। इससे दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की नाकामी एक बार फिर से सामने आ गई है। खुद आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाती मालिवाल ने इस घटना को आपदा नहीं, बल्कि हत्या करार दिया है। वहीं भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी AAP पर जोरदार तरीके से निशाना साधा है।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली: ओल्ड राजेंद्र नगर में IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरा पानी, दो की मौत
स्वाती मालिवाल ने कहा कि यह घटना ‘कोई आपदा नहीं बल्कि हत्या है।’ आप सांसद ने इस बात को स्वीकार किया कि छात्र बड़ी ही मुश्किल से दूर-दराज से बड़े सपने लेकर दिल्ली आते हैं, लेकिन इसी तरह के दुर्भाग्य से उनकी मौत हो जाती है। मालिवाल ने मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की और इसके साथ ही प्रत्येक पीड़ित के परिवार को एक करोड़ की मुआवजा राशि देने की मांग भी की।
वहीं भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए इस घटना को हृदय विदारक करार दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सड़ा हुआ सिस्टम दिल्ली में हर दिन युवाओं के प्राण को लील रहा है। बीजेपी ने कहा कि कुछ दिन पहले भी करेंट लगने से छात्र की मौत हो गई थी और अब डूबने से कई छात्रों की मौत हो गई। उन्होंने कहा, ‘ये दुर्घटना नहीं हत्या है’। केजरीवाल गैंग के हाथ खून से रंगे हुए हैं।
कोचिंग सेंटर का संचालक गिरफ्तार
इस बीच दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आज राव कोचिंग के मालिक और समन्वयक को हिरासत में लिया, जहां बेसमेंट में पानी भर जाने से छात्रों की मौत हो गई है। दिल्ली पुलिस के डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने बताया कि पुलिस ने कोचिंग संस्थान, इमारत के प्रबंधन और उस स्थान पर नाले के रखरखाव के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इसे भी पढ़ें: मॉब लिंचिंग: सीधे-सादे तेजराम को ‘मुगलई भीड़’ ने मार डाला, बरेली कांड पर योगी सरकार सख्त मगर विपक्ष की जुबां पर ताले
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक आईएएस (IAS) कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से शनिवार को दो छात्राओं की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बेसमेंट में और भी छात्र फंसे हुए हैं। फिलहाल मौके पर दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीम राहत बचाव कार्य में लगी है। मोटर के जरिए बेसमेंट से पानी निकाला जा रहा है। वहीं, दिल्ली सरकार की राजस्व मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को इस मामले की जांच करने तथा 24 घंटे में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
बताया जा रहा है कि ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस स्टडी सेंटर के कोचिंग सेंटर में शनिवार रात अचानक पानी भर गया। इससे वहां अफरा-तफरा मच गई। कुछ छात्र कोचिंग सेंटर से बाहर निकलने में कामयाब हो गए, जबकि बेसमेंट में अंधेरा होने के कारण कई बच्चे अंदर फंसे रह गए। मामले की सूचना मिलते ही दमकल और एनडीआरएफ की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया और देर रात दो शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। मरने वालों में दो युवती हैं, जिनकी अभी पहचान नहीं हो पाई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
टिप्पणियाँ