श्रावण के माह का सनातन धर्म में बड़ा महत्व है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन लगातार काम कर रहा है, ताकि कावंड़ियों को किसी प्रकार की समस्या न हो। इसके तहत मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा मार्ग पर एटीएस के कमांडो तैनात किए गए हैं। कांवड़ियों पर आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए इसका फैसला लिया गया है।
इसे भी पढ़ें: सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल गांधी की तारीफ में पढ़े कसीदे, नेटिजन्स बोले-’60 साल में आपने ही लोगों को गरीब बनाया’
रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को जिले के शिव चौक पर एटीएस के कमांडो की टीम ने शिव चौक पर पैदल मार्च करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। यहीं नहीं इलाके में ड्रोन से भी कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है। इसको लेकर मुजफ्फरनगर जिले के एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि एटीएस कमांडो की तैनाती की गई है।
इसे भी पढ़ें: लाओस बोला ‘जय श्रीराम’, रामलला पर जारी किया डाक टिकट, भारत में कथित बुद्धिजीवियों को अयोध्या जाने में भी संकोच
शिव चौक, मीनाक्षी चौक, अस्पताल तिराहा समेत अन्य संवेदनशील इलाकों पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक चाक चौबंद किया गया है। यहीं नहीं इलाके में आरएएफ, फोर्स, पीएसी की 6 कंपनियों, फ्लड यूनिट समेत कई अन्य उपाय किए गए हैं।
इसे भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण ने ममता बनर्जी के दावे को किया खारिज, सभी मुख्यमंत्री को बोलने के लिए उचित समय दिया गया
दिल्ली में भी जारी की गई ट्रैवल एडवायजरी
गौरतलब है कि कांवड़ियों की यात्रा को देखते हुए दिल्ली-गाजियाबाद में प्रशासन ने ट्रैवल एडवायजरी जारी की है। गाजियाबाद की मुख्य सड़कों पर यातायात आज प्रभावित रहेगा। इसके तहत कांवड़ियों की सुगम यात्रा को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने भारी वाहनों के लिए दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने लोगों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।
इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: चेनाब नदी में डूबकर अपनी जान गंवाने वाले हर्ष नागोत्रा के शव को पाकिस्तान ने भारत को सौंपा
टिप्पणियाँ